जयपुर, 07 फरवरी। जलदाय विभाग विद्याधर नगर के बढारणा क्षेत्र में 8 से 10 फरवरी को विशेष कैंप लगाकर क्षेत्र के बांशिंदों को जल कनेक्शन मुहैया करवाएगा।
अधीशाषी अभियंता श्री अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि बुधवार से श्ुाक्रवार तीन दिन क्षेत्र में नए जल कनेक्शन जारी करने के लिए विभाग द्वारा षिविर का आयोजन हनुमान मन्दिर, सदाबहार प्रोपर्टी के सामने, जेडीए आवासीय योजना बढारणा में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि षिविर में सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता एवं सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
श्री राठौड ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे कैंप लगातार लगाए जाएंगे। इससे न केवल उपभोक्ताओं को फायदा होगा बल्कि विभाग के राजस्व में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ उठाएं। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं में जागरुकता लाने के लिए पंफलेट भी वितरित किए गए हैं।