पीड़ितों के पक्ष में 79 लाख रूपये के अवार्ड पारित

1aब्यावर, 7 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, ब्यावर द्वारा मुख्यालय पर मंगलवार 7 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। सचिव तालुका विधिक सेवा समिति ब्यावर के अनुसार उक्त लोक अदालत में ब्यावर के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं.1 श्री प्रदीप कुमार वर्मा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं.2 श्री पवन कुमार तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं.3 श्रीमती इन्दु पारीक ने एमएसीटी के 17 प्रकरणों का निस्तारण करके पीड़ित पक्षकारां के पक्ष में 79 लाख रूपये के अवार्ड पारित किये।
सचिव तालुका विधिक सेवा समिति ने बताया कि उक्त लोक अदालत में बीमा कम्पनी के मण्डलीय प्रबन्धक महेश रूपचंदानी, हर्ष राठौड़, जे.पी.वर्मा तथा अधिवक्ता ताराचंद शिवनानी, बालकिशन गोठवाल, ललित सटाक, मुकेश दवे, ए.एस. ऑबरॉय, भरत शिवनानी, लक्ष्मीकांत व्यास, सुनिल चौहान व सूर्यकान्त चौधरी ने सहयोग किया। –00–
’सुराज एक्सप्रेस’ दुर्गावास एवं किशनपुरा पंचायत पहुंची
ग्रामीणों ने ली विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी
ब्यावर,7 फरवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने हेतु जिले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार सुराज एक्सप्रेस मोबाईल वैन के माध्यम से किया जा रहा है। विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुराज एक्सप्रेस ने दुर्गावास एवं किशनपुरा पंचायत का दौरा किया, जहां ग्रामीण महिलाओं, पुरूषों, बालक-बालिकाओं ने सुराज एक्सप्रेस को रूचि के साथ देखकर हितकारी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस मौके पर सुराज एक्सप्रेस की मोबाईल टीम द्वारा लोगों को मुख्यमंत्रा भामाशाह योजना, मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान, मेरा राशन मेरा हक, अन्नपूर्णा योजना, रोजगार नए सृजित अवसर, ई-मित्रा पर उपलब्ध सुविधाओं, पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत जनकल्याण शिविर दौरान एकसाथ दीजाने वाली 17 विभागों की सेवाएं आपके गांव, सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में हितकारी जानकारी देकर इसका लाभ उठाने का परामर्श दिया।
बुधवार को सुराज एक्सप्रेस अतीतमण्ड व नून्द्रीमालदेव क्षेत्रा का करेगा भ्रमण
विकास अधिकारी जवाजा शिवदानसिंह के अनुसार सुराज एक्सप्रेस मोबाईलवैन बुधवार 8 फरवरी को ग्राम पंचायत अतीतमण्ड एवं नून्द्रीमालदेव में भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को राज्यसरकार की उपलब्धियों व योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराएगा। –00–
हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकारों के
परिचय पत्रा बनवाने हेतु ऑनलाइन पंजीयन
ब्यावर, 7फरवरी। ब्यावर क्षेत्रान्तर्गत जिन आर्टीजन,दस्तकार व बुनकर ने अपने द्वारा निर्मित की जारही हस्तनिर्मित शिल्प सामग्री का अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है तो वे अपने हस्तनिर्मित शिल्प सामग्री का आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर में सम्पर्क कर एसएसओ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं एवं परिचय पत्रा बनवा सकते हैं।
जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर के जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्यावर क्षेत्रा में लैदर उत्पाद, कुम्हारी कार्य, सुथारी कार्य, पेन्टिंग कार्य, हथकरघा वस्त्रा उत्पाद, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, कशीदाकारी, बांस व बेंत कार्य, लाख की चूड़ियां पत्थर की मूर्तियां, गलीचा निर्माण आदि हस्तनिर्मित शिल्प सामग्री का निर्माण करने वाले हस्तशिल्पकारी अपने हस्तशिल्प के पंजीकरण हेतु आवेदन पत्रा भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, स्वयं की पास पोर्ट साईज की फोटो के साथ उत्पाद/हस्तशिल्प की पोस्टकार्ड साईज की फोटो आदि दस्तावेजों लाते हुए कार्यालय जिला उद्योग उप केन्द्र, ब्यावर में सम्पर्क करके एस.एस.ओ. पोर्टल पर आपना ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं। –00–
एनपीएस कार्मिकों की नोमिनी सहित अन्य डिटेल्स की अपडेटिंग आवश्यक
ब्यावर, 7 फरवरी। नवीन अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) में कार्यरत समस्त कार्मिकों के नोमिनी डिटेल तथा कार्मिक की बैंक डिटेल, मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल पता संबंधी विवरण यदि आहरण वितरण अधिकारी स्तर से पे-मैनेजर / प्री मैनेजर में अपडेट नहीं किया गया है तो इस तरह की अपडेटिंग करना आवश्यक है।
इस संबंध में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय ब्यावर के सहायक निदेशक द्वारा क्षेत्राधीन समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से कहा है कि अपने अधीनस्थ नवीन अंशदायी पेंशन योजनान्तर्गत कार्यरत् समस्त कार्मिकों से संबंधित नोमिनी डिटेल के साथ ही कार्मिक की बैंक डिटेल, मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल एड्रेस को अपडेट कर लेवें।
सहायक निदेशक के अनुसार यदि आहरण वितरण अधिकारी से उक्त सूचनाएं अपडेट नहीं हो रही हों तो बीमा विभाग में फार्म एस-2 भरकर प्रस्तुत करें ताकि आवश्यक संशोधन अंकित करवाया जा सके। –00–
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु शिविर 13 व 14 फरवरी को
ब्यावर, 7 फरवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर-गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम सुरजपुरा, सरवीना व बाड़िया नंगा में अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर 13 व 14 फरवरी को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम में 13 व 14 फरवरी को ग्राम सुरजपुरा, सरवीना, व बाड़िया नंगा हेतु चैक वितरण शिविर लगाया जा रहा है, अतः संबंधित पात्रा व्यक्ति नियत तिथि को शिविर में उपस्थित होकर नियमानुसार मुआवजा चैक प्राप्त कर सकते हैं। –00–

error: Content is protected !!