अतिरिक्त आयुक्त सीएडी श्री फ़तेह राय सोनी द्वारा बुधवार को सीएडी के विभिन्न कार्यालयों/इकाइयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वित्तीय सलाहकार, सीएडी,बीकानेर कार्यालय में श्री कृष्ण कुमार व्यास AAO, दीन दयाल खड़गांवत, AAO, ओमहरी पाठक सहायक कार्यालय अधीक्षक,उपनिदेशक कृषि, विस्तार के श्रीगजानंद मेहरा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,अधीक्षण अभियंता, ओएफडी वृत्त सीएडी में श्रीमती कमला कुमारी लिपिक ग्रेड प्रथम एवं अमित कुमार गोस्वामी लिपिक ग्रेड प्रथम,तेजप्रकाश खत्री लिपिक ग्रेड द्वितीय अनुपस्थित पाये गए।
मुख्य अभियंता (पश्चिम) सीएडी,उपनिदेशक, कृषि एवं भू सर्वेक्षण, उपायुक्त, सीएडी, अधिशासी अभियंता ओएफडी खंड प्रथम, के उपस्थिति पंजिकाओं का सुबह 10 बजे जाँच की गयी जिसमे कई कार्मिक अनुपस्थित पाये गए तथा जिन अधिकारियो के उपस्थिति पंजिका में T मार्क था उन्हें टूर डायरी प्रस्तुत करने तथा सभी अनुपस्थित अधिकारियो/ कर्मचारियों को नोटिस जारी कर अनुपस्थित रहने के कारणों से अवगत करवाने के लिए लिखा गया है।