युनिसेफ के सहयोग से 2018 तक पूरा होगा लक्ष्य
जयपुर। स्वच्छता के मामले में राजस्थान तेज गति से आगे बढ़ रहा है। 2018 तक राजस्थान स्वच्छ भारत अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर लेगा। इसके लिए प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए घर-घर में शौचालय बनाकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश पहुंचाया जा रहा है।
देशों भर में चल रहे इस तरह के अभियान को पूरा करने के लिए युनिसेफ राजस्थान राज्य सरकार, सामाजिक संगठनों और समुदायों के साथ मिलकर 2010 से राजस्थान में खासकर आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। महिलाओं और बालिकाओं को ध्यान में रखकर युनिसेफ द्वारा जल की उपलब्धता को आसान करने के साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम को प्रचारित किया जा रहा है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत अब तक प्रदेश के 74.25 प्रतिशत घरों में शौचालयों का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसमें 9892 ग्राम पंचायतों में से 4377 में शौचालय बना दिए गए हैं। 44 प्रतिशत ग्राम पंचायतें खुले में शौच मुक्त हो गए हैं। इनके साथ ही युनिसेफ महिलाओं और लड़कियों से संबंधित जल और स्वच्छता संबंधित कार्यक्रमों को पूर्ण सहयोग कर रहा है। असर 2016 की रिपोर्ट के अनुसार स्कूलों में भी लड़कियों के लिए अलग से शौचालयों का निर्माण करवाया गया है, जिसमें राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य केंद्रों खासकर लेबर रूम में भी स्वच्छ जल और स्वच्छता सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2016 में बेस्ट थीम अवार्ड जीतने वाली प्रतिक शर्मा की फिल्म गुटरूं गुटरगूं की स्क्रीनिंग का विशेष इंतजाम करवाया जा रहा है। शौच मुक्त की वास्तविकता को इस फिल्म के जरिए बेहद रोचक व मनोरंजक तरीके से दर्शाया गया है। करीब 400 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर और सीडीपीओ एंटरटेनमेंट पैराडाइज में होने वाले इस स्क्रीनिंग में शामिल होंगे।
प्रदेश भर में इस फिल्म की स्क्रिनिंग कराई जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल और स्वच्छ भारत मिशन की निदेशक से लेकर महिला कलेक्टर तक इस अभियान को मजबूती दे रहे हैं।
फिल्म की स्क्रिनिंग के कार्यक्रम में पंचायत राज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, युनिसेफ राजस्थान के चीफ सेमुएल मावंगेनाइज, सचिव कुलदीप रांका और डॉ. आरूशि अजय मलिक शामिल होंगे। फिल्म मेकर प्रतिक शर्मा भी इसमें शामिल होंगे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :
सुचोरिता बर्धन
संप्रेषण विशेषज्ञ
यूनिसेफ़ राजस्थान
मो 9001793552