अधिकारी संवेदनशीलता के साथ परिवेदनाओं का करें निस्तारण

photo 9.2.17बीकानेर,09 फरवरी। अलट सेवा केन्द्र में गुरूवार को हुई जनसुनवाई में अधिकतर परिवादियों ने बिजली,राजस्व और सड़क की समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर वेदप्रकाश के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए।
जिला कलक्टर ने प्रस्तुत आवेदनों के आधार पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपखण्ड मुख्यालयों पर बैठे उप खण्ड अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से फीड बैक लिया और तुरन्त प्रभाव से समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कुछ प्रकरणों की जांच करवाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
जनसुनवाई में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इनमें प्रमुख रूप तहसील पूगल के मनीराम पुत्रा तुलछाराम ने आरडी 660 व 500 के मुरब्बा नम्बर 234/21 की कुल 20 बीघा भूमि का रिकार्ड में दर्ज करवाने,श्रीकोलायत में श्रीनामदेव छीपा समाज की धर्मशाला की जमीन पर बिजली विभाग द्वारा लगाए गए नाजायज पोल को हटवाने,सुनीता गौड़ ने डाक बंगलों के पीछे बने टूटे हुए खुले नाले का और कोड़ा कॉलोनी तक की टूटी हुई सड़क का निर्माण करवाने,राजेश देवड़ा ने नगर विकास की अशोक नगर योजना के प्लाट संख्या 31,31 व 44 से 47 का पट्टा निरस्त करवाने,अखिल भारतीय राजीव गांधी ब्रिगेड के सदस्यों ने मुख्य डाकघर से चौखुंटी रेलवे ओवरब्रिज तक के सड़क मार्ग और नाले के चैम्बर दुरस्त करवाने की मांग रखी।
मनोज सेठिया ने देवनगर ग्राम रिडमलसर पुरोहितान के खसरा नम्बर 49/19 में डवलपर्स द्वारा पानी,सड़क तथा पार्क की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाने पर भू-खण्ड क्रेताओं को आवास निर्माण में आ रही कठिनाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उक्त सुविधाओं के अभाव में देवनगर विकसित नहीं हो पा रहा है। कतरियासर के निवासियों ने गांव की सार्वजनिक गुवाड़ में हुए अतिक्रमण हटवाने,गाढ़वाला के बृजेश चंद्र ने सार्वजनिक चबूतरे की समस्या के निवारण करवाने ,गोपीकिशन ने पूगल के मुरब्बा नम्बर 180/29 1-2 एस.एस.एम. रकबा 25 बीघा का पट्टा जारी करवाने,कोलायत तहसील के शेखर चंद ने आर.डी.860 पर 1 सीवाई चक आबादी जुगत सिंह की ढ़ाणी में आवासीय भू-खण्ड की पत्रावली की नकल दिलवाने की आवश्यकता जताई।
इस अवसर पर महापौर नारायण चोपड़ा,जिला जन अभाव अभियोग निराकण समिति के सदस्य मनोज सेठिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जिला जन अभाव अभियोग निराकण समिति की बैठक-जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने अलट सेवा केन्द्र में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक में समिति में दर्ज कुल 7 प्रकरणों के अभाव अभियोग सुने और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने समिति के समक्ष पेश हुए परिवादियों से उनकी परिवेदनाओं के बारे में सुनवाई की और अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम उदयरामसर की ग्रीन बेल्ट में स्थित अराजीराज कृषि तथा अनुसूचित जाति की भूमि पर अवैध कॉलोनियों के विकसित होने की नारायण सिंह यादव द्वारा की गई शिकायत पर उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारी और तहसीलदार को संयुक्त रूप कार्यवाही करते हुए कब्जे हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने राम किशन पुत्रा गंगाराम द्वारा की गई शिकायत पर कहा कि लावारिश मृत व्यक्ति की भूमि को अवैध एवं गलत तरीके से राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया है,तो इसकी जांच की जाएं तथा अगर शिकायत सही पाई जाती है,तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को चार्जशीट जारी की जाए।
जिला कलक्टर ने अध्यापिका जानकी चौधरी के मामले में उसे परिलाभ दिलाने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ पत्रा भिजवाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। सेठिया क्वाटर्स के रविन्द्र सिंह ने बताया कि उनके क्षेेत्रा में अनाधिकृत अतिक्रमण है,इसे हटवाया जाए। आयुक्त निगम ने बताया कि यह प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इस पर जिला कलक्टर ने आयुक्त को मौके पर जाकर प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि इसकी रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत की जाए। उन्होंने रामादेवी छंगाणी द्वारा दर्ज प्रकरण कि बैंक द्वारा उसे ऋण नहीं दिया दिया जा रहा है,मामले में प्रार्थी को पुनः बैंक में ऋण आवेदन करने की बात कही।
बैठक में जिला जन अभाव अभियोग निराकण समिति के सदस्य मनोज सेठिया,अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा,उपायुक्त निगम ताज मोहम्मद राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!