बाल कल्याण समिति की बैठक आयोजित

IMG-20170220-WA0014गोपालसिंह जोधा
अजमेरनामा -उप तहसील फलसूण्ड के पुलिस थाना में सोमवार दोपहर को बाल कल्याण समिति सदस्य मांगीलाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में जैसलमेर चाईल्ड लाईन के अधिकारी अर्जुन देव ने बताया कि जीरो से अठारह वर्ष के बच्चा बच्चियों को सरकारी विद्यालय में शिक्षा दिलवाने, बाल विवाह नहीं करने,बच्चों से श्रम नहीं करवाने की बात कही देव ने बताया कि बाल श्रम करवाना कानूनन अपराध है प्रत्येक माता पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार करें जिससे बच्चे पर किसी भी तरह का मानसिक असर नहीं पडे वहीं बच्चा बच्ची में फर्क नहीं माने बाल कल्याण समिति सदस्य मांगी लाल ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अठारह वर्ष से कम आयु के बच्चों से श्रम करवाता है तो आप 1098 चाईल्ड लाईन पर कॅाल करके सूचना देवे वही किसी बच्चे या बच्ची के साथ अत्याचार हुआ है तो उसकी तुरंत सूचना इसी टॅालफ्री नम्बर देवे हमारा विभाग चौबीस घंटे आपकी मदद एवम् सहयोग करने के लिए तत्पर है वहीं पालनहार,विधवा विकलांग पेंशन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी समिति सदस्य ने सरकार द्वारा बनवाए गए नये पोस्को एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवम् आप अपने क्षेत्र में इन सभी योजनाओं एवम् पोस्को एक्ट के बारे में सभी ग्रामीणों को बताएं एवम् उनका हमेशा सहयोग करने की अपील की मानव तस्करी यूनिट प्रभारी मांगीलाल सैन ने बताया कि मानव तस्करी करना कानूनन अपराध है यदि कोई व्यक्ति मानव तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस विभाग को देने की बात कही इस बैठक में पुलिस थानाधिकारी गिरधर सिंह राठौङ सहित समस्त सीएलजी सदस्यों सहित ठाकुर गंगा सिंह जोधा फलसूण्ड उप सरपंच जितेन्द्र सिंह जोधा,भाजयुमो जैसलमेर जिला उपाध्यक्ष हजारी कुमावत,प्रभारी मानव तस्करी युनीट जैसलमेर के पुखराज सैन,शैलेन्द्र सिंह चाईल्ड लाईन के अर्जुन देव,अजय व्यास,राआउमा विद्यालय फलसूण्ड के प्रधानाचार्य चितर मल नागोरा, हेड कान्स्टेबल गोविन्दाराम,नन्दकिशोर राठी,गिरधर सिंह,हिंगोल सिंह,जबर सिं पारासर,गणैश जैन,नाथू सिंह जोधा,सकुर खाँ,कासम खाँ,प्रभुराम,श्री किशन राठी,सादुल सिंह,मांगीलाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे अन्त में थानाधिकारी गिरधर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया |

error: Content is protected !!