5 मार्च को अजमेर में ‘‘राजस्थान सिन्धी युवा सम्मेलन‘‘ का आयोजन

अजमेर, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सिन्धी भाषा शिक्षा के विकास के उद्देश्य से राजस्थान सिन्धी युवा सम्मेलन का आयोजन आगामी 05 मार्च 2017 को अजमेर में होना प्रस्तावित हुआ है।
यह जानकारी राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली के बोर्ड सदस्य श्री मनीष देवनानी ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए अजमेर में माननीय शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में समाज के गणमाननीय नागरिको के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
श्री देवनानी बताया कि राजस्थान सिन्धी युवा सम्मेलन का उद्देश्य युवावर्ग को सिन्धी भाषा, शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ आई0ए0एस0, आई0पी0एस0 जैसी प्रषासनिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परिक्षाओं में सिन्धी विषय लेकर कैसे सफलता हासिल की जाये इस सम्बंध में भी मार्गदर्षन प्रदान किया जाएगा।
बोर्ड के सदस्य श्री मनीष देवनानी ने बताया कि इस आयोजन में अजमेर जिले के साथ जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, चुरू, बाडमेर, उदयपुर, पाली, डूंगरपुर, टोंक, चितौड जिले सहित पूरे राजस्थान से प्रतिनिधि शामिल होंगे।
समिति के सदस्य सुरेश बबलानी एवं प्रताप पिंजानी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में अनेक समितियां गठित की गई है जिनमें यातायात समिति में श्री पारस लौंगानी एवं श्री महेश लौंगानी, आवास समिति में श्री दीपेन्द्र लालवानी एवं नरेश जी, भोजन समिति में श्री रमेश चेलानी एवं घनश्याम बोरानी , मंच सज्जा में ललित शिवनानी एवं पुरूषोत्तम तेजवानी , प्रचार प्रसार में श्री जयकिशन पारवानी, दीपक एवं डॉ0 लाल थदानी , पंजीयन एवं पूछताछ समिति में श्री मनोहर मोटवानी एवं डॉ0 विनोद टेकचन्दानी, सांस्कृतिक समिति में डा0 कमला गोकलानी एवं घनश्याम होंगे।
इसी प्रकार स्वागत समिति में श्री राजेन्द्र जयसिंघानी एवं अशोक रमनानी, आमंत्रण समिति में तुलसी सोनी एवं महिला समिति में श्रीमती श्वेता शर्मा, काजल एवं पूनम पारवानी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ।
देवनानी ने बताया कि 5 मार्च को सायं 5 बजे जवाहर रंगमंच पर शहरवासियांे के लिये सांस्कृतिक आयोजन भी किया जायेगा जिसके अन्तर्गत मशहूर नाटक ’’वारीअ संदो कोटु’’ का आयोजन किया जायेगा।

मनीष देवनानी
सदस्य
राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद
09424842342

error: Content is protected !!