बाड़मेर। श्री विश्वकर्मा मजदूर संघ राजस्थान का गठन रविवार को जयपुर में हुआ। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कुवर भवानीसिंह तेजमालता, संरक्षक प्रकाश फुलवारियां सहित अन्य 11 पद नियुक्त किये गये। संघ द्वारा मजदुरों के विभिन्न हितों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सुरेन्द्रसिंह चान्देसरा, अमरसिंह, विक्रमसिंह, महेन्द्रसिंह मौजुद रहे। संघ के गठन पर विधायक शिव मानवेन्द्रसिंह जसोल ने इन्हें बधाई दी।
