एक माह बाद भी ना कार्रवाई, पिड़िता ने ली हाईकोर्ट की शरण

नाबालिक को भागकर ले जाने का मामला
z1

नाबालिक लड़की की माँ ऐजी बाई और मानसिक रूप से परेशान व बिमार पिता ।लोकेश मेनारिया ।
नाबालिक लड़की की माँ ऐजी बाई और मानसिक रूप से परेशान व बिमार पिता ।लोकेश मेनारिया ।
मेनार।समूचे देश में नाबालिकों और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार की आलोचना हो रही हैं वहीं सरकार ऐसे अपराधों को कम करने के लिए प्रयासरत है और समय-समय पर पुलिस को अपराध कम करने एवं पीड़ित के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए जाते हैं किंतु पुलिस का ढर्रा वहाॅ का वहीं हैं ऐसा ही एक मामला उदयपुर जिले के फतेह नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला।जहाँ फतेहनगर थाना क्षेत्र के लदाना गांव की एक नाबालिक लड़की को एक युवक करीब एक माह पूर्व बहला फुसला कर जबरन शादी करने के लिए भगा ले गया। इस आशय की रिपोर्ट नाबालिक बेटी की माँ ने फतहनगर पुलिस थाना में दर्ज कराई और गुहार लगाई कि आरोपी खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और ऊसकी नाबालिक पुत्री बरामद कर उसे सुपुर्द की जाए।करीब एक माह बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने एवं संतोषजनकजवाब नहीं देने से आहत पीड़िता ने पुलिस अधिक्षक को रिपोर्ट देकर उचित कार्रवाई करने व उसकी पुत्री को उसे सुपुर्द करने की गुहार की हैं ।
नाबालिक बेटी की माँ ऐजी बाई ने प्रातःकाल के संवाददाता लोकेश मेनारिया को बताया कि अकोला थाना क्षेत्र के सुरेश जाट पिता छोगालाल जाट उसकी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा कर ले गया।उसके खिलाफ एक माह पूर्व फतहनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है किन्तु पुलिस न तो कार्रवाई कर रही और न ही संतोषजनक जवाब दे रही, जिससे मैं मानसिक रूप से काफी परेशान हूँ ।आरोपी के परिजन मुझे धमकियाँ दे रहे व रूपये लेकर मामला उठाने का दबाव बना रहे हैं ।पुलिस की कार्रवाई से नाखूश पिड़िता ने जोधपुर उच्च न्यायालय की भी शरण ली हैं ।नाबालिक बेटी के मामा ने प्रातःकाल को बताया कि उसकी भानजी को भगाकर ले गए एक माह से ज्यादा दिन हो गए और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही और थाने पर जाते तो उल्टे सीधे जवाब दिए जाते हैं । जिसमे मेरी बहन मानसिक रूप से काफी परेशान हैं ।उसने आरोप लगाते हुए बताया कि जब थाने में जाते हैं और पुत्री की बरामदगी के पुॅछते हैं तो पुलिस कहती हैं कि राजस्थान का एक डाॅन जिस पर दस लाख का इनाम हैं उसे नहीं पकड़ सके तो तेरी बेटी को इतनी जल्दी कैसे ढूँढ सकते हैं ? उसने बताया कि लड़की के माता एवं पिता मानसिक परेशान हैं साथ ही लड़की के पिता बिमार हालात से गुजर रहे हैं ।

error: Content is protected !!