नाबालिक को भागकर ले जाने का मामला


नाबालिक बेटी की माँ ऐजी बाई ने प्रातःकाल के संवाददाता लोकेश मेनारिया को बताया कि अकोला थाना क्षेत्र के सुरेश जाट पिता छोगालाल जाट उसकी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा कर ले गया।उसके खिलाफ एक माह पूर्व फतहनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है किन्तु पुलिस न तो कार्रवाई कर रही और न ही संतोषजनक जवाब दे रही, जिससे मैं मानसिक रूप से काफी परेशान हूँ ।आरोपी के परिजन मुझे धमकियाँ दे रहे व रूपये लेकर मामला उठाने का दबाव बना रहे हैं ।पुलिस की कार्रवाई से नाखूश पिड़िता ने जोधपुर उच्च न्यायालय की भी शरण ली हैं ।नाबालिक बेटी के मामा ने प्रातःकाल को बताया कि उसकी भानजी को भगाकर ले गए एक माह से ज्यादा दिन हो गए और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही और थाने पर जाते तो उल्टे सीधे जवाब दिए जाते हैं । जिसमे मेरी बहन मानसिक रूप से काफी परेशान हैं ।उसने आरोप लगाते हुए बताया कि जब थाने में जाते हैं और पुत्री की बरामदगी के पुॅछते हैं तो पुलिस कहती हैं कि राजस्थान का एक डाॅन जिस पर दस लाख का इनाम हैं उसे नहीं पकड़ सके तो तेरी बेटी को इतनी जल्दी कैसे ढूँढ सकते हैं ? उसने बताया कि लड़की के माता एवं पिता मानसिक परेशान हैं साथ ही लड़की के पिता बिमार हालात से गुजर रहे हैं ।