रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ में मेले का समापन संपन्न

IMG-20170227-WA0146मेनार/ क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढुढिया के नीलकंठ महादेव के तीन दिवसीय मेले
का समापन समाराेह का आयाेजन रविवार रात काे राणी रंगीला एण्ड पार्टी दवारा रंगारंग भजनाे की परस्तुत किया। जिसमें एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी । राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार मंगल सिंह रावत धर्मराज व कॉमेडी मुकेश, राणा रानी रंगीली ,सीमा, पूजा ने एक से बढ़कर नित्य किया। इसमें हजारों संख्या में लोगों ने भाग लिया। गायक कलाकार मंगल सिंह रावत ने गणेश वंदना कर भजनों की शुरुआत की । घुमा दे मारा बालाजी ……..घमर घमर घोटो…….. साथ ही गुरु वंदना के बाद भोले के दरबार में नाग लपेटा लेवे…., नया लेटेस्ट भजनों की भी पसंद की गई जो फिल्मी अंदाज हमें भी गाया गया। यंहा एक इतिहासिक हाे गया, समापन समारोह के मेले को देखने के जन सैलाब उमड़ा । राजस्थानी के सुप्रसिद्ध गायक का रानी रंगीली का कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की भीड़ आती रही। साथ में बरस बरस मारा इंदर राजा …….आदी भजनाे की पस्तुत किया। देर रात तक लाेगाे डटे रहे, मुख्य अतिथि मावली विधायक दलीचद डाँगी, फतहनगर सनवाड़ चेयरमैन ज्ञान चंद पाटाेदी, जिला प्रमुख जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल , चेयरमैन डॉ़.गीता पटेल और जिला परिषद मनोहर लाल जाट सरपंच हीरादेवी डांगी, संजय मेघवाल ,नीलकंठ महादेव विकास समिति के अध्यक्ष विष्णु लोहार उप सरपंच मेता देवी। उप सरपंच देवी ने रानी रंगीली का स्वागत अभिनंदन किया गया ।साथ ही सुरेश सेन ने जादुगर दवारा लाेगाे काे खुब दाद दी तथा कॉमेडी के लिए रमेश कुमावत ने लाेगाे लाेटपाेट कर दिया। इन तमाम कलाकारों ने रात के समा को बांध दिया।

error: Content is protected !!