विधिक चेतना षिविर का आयोजन

badmer newsराजकीय बालिका छात्रावास माध्यमिक बाड़मेर में मुख्य अतिथि एडीजे द्वितीय सुरेन्द्र खरे अध्यक्षता मेवाराम जैन विषिष्ट अतिथि खीयाराम भादू में विधिक चेतना षिविर का आयोजन किया गया।
एडीजे सुरेन्द्र खरे ने बालिकाओं के सरक्षण के बारे में विस्तृत कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न एवं बाल विवाह इत्यादि विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विधायक मेवाराम जैन ने महिलाओं एवं बालिकाओं को आओ ऐंकर बने कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने की बात कही। ऐसे कार्यक्रमों से बालिकाओं में षिक्षा एवं संस्कारों में बढावा मिलता है।
विषिष्ठ अतिथि खीयाराम भादू ने कहा कि जिले में आओ ऐंकर बने कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होने चाहिए जिससे सीमावर्ती जिला बाड़मेर में महिलाओं को आगे बढने में प्रोत्साहन मिले।
छात्रावास अधीक्षक तारा चौधरी ने आओ ऐंकर बने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस प्रकार के षिविरो के आयोजन से महिलाओं में ऐंकरिग करने, मंच संचालन करने, समाचार वाचन करने के साथ आत्म विष्वास और व्यक्तित्व का निखार आता है।
एडवोकेट अमित बोहरा व पनाराम सुथार ने विस्तृत रूप से विधिक जानकारी दी।

एडवोकेट अमित बोहरा
मो. 9413634342

error: Content is protected !!