शिक्षा बिना जीवन अधूरा है-गोदारा

आयोजित हुआ विदाई समारोह, नवाजा पुरूस्कारों से
04बाड़मेर
स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर बाड़मेर में पुरूस्कार वितरण एवं विद्यार्थियों का विदाई समारोह युवा उद्यमी बालाराम गोदारा के मुख्य अतिथि, धारा संस्थान के निदेशक महेश पनपालिया की अध्यक्षता एवं विद्यालय संरक्षक छगनलाल जाटोल, समाजसेवी भैरूसिंह फुलवारियां, एसबीबीजे आरसेटी अनुदेशक गौतम पन्नु, न्यू हनुवंत विद्या मंदिर के निदेशक प्रेमाराम सियाग, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार सरूप पंवार के विशिष्ट अतिथि मंे आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी बालाराम गोदार ने कहा कि शिक्षा बिना जीवन अधूरा है अगर मुनष्य को प्रगति व उन्नति करनी है तो उसे शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आपने जो विद्यालय में साल भर शिक्षा ली है अब परीक्षा की घडी आ गई है कि अच्छी मेहनत कर के बोर्ड परीक्षा में अपना स्थान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन करें। समारोह की अध्यक्षता कर रहे महेश पनपालिया ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में आगे रहना चाहिए और कठोर मेहनत कर के अपने लक्ष्य को अर्जित कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन करें। इस अवसर पर समाजसेवी भैरूसिंह फुलवारियां ने कहा कि सभी छात्र एक लक्ष्य निर्धारित कर चलें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठोर मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी। इस अवसर पर गौतम पन्नू ने कहा कि आज के समय में शिक्षा बिना जीवन में कुछ नहीं है अगर हमें आगे बढ़ना है और मंजिल को हासिल करना है तो शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय रहकर सफलता हासिल करनी होगी। इस अवसर पर छगनलाल जाटोल एवं प्रेमाराम सियाग ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षा के क्षेत्र मंे आगे बढने की बात कही। इस दौरान विद्यालय के नन्हें-मुन्हें बालक-बालिकाओं ने नृत्य एवं गानों की सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। वहीं सरूप पंवार व बिहारी पंवार ने भी शानदार विदाई गीतों की प्रस्तुतियां देकर जमकर तालियां बटौरी। कार्यक्रम का संचालन हरिश जांगिड ने किया। वहीं स्वागत भाषण सुनिल शर्मा ने दिया, अंत में धन्यवाद प्रबंधक खुशबू भार्गव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रेम परिहार, राजेश चौधरी, सरूप भार्गव, तुलसीदास जाटोल, जितेन्द्र जाटोल, हितेश सोनी, भलाराम प्रजापत, दिनेश खत्री, रवि भार्गव, देवेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, निर्मला सुवंासिया, अर्चना, सुमन जाटोल, प्रियंका चौहान, कल्पना आचार्य, हेमलता सोनी, पूजा जाटोल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

प्रबंधक
खुशबू भार्गव
मो.9660088838

error: Content is protected !!