सीसवाली को मिली सौगात बजट में

भाजपा कार्यकर्ताओ ने जयपुर पहुचकर जताया मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री डॉ.प्रभुलाल जी सैनी का आभार

राजस्थान के बारां से फ़िरोज़ खान की रिपोर्ट
IMG-20170309-WA0158सीसवाली 9 मार्च । जयपुर मे बजट पर क्षेत्रीय विधायक एवं कृषि मंत्री प्रभुलाल जी सैनी को जिला उपाध्यक्ष रामशंकर वैष्णव ने धन्यवाद ज्ञापित किया । अंता विधानसभा क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे जी द्वारा दी गई सौगात से अपार हर्ष की लहर हैं। बजट में अंता विधानसभा की जनता को अंता मे राजकीय सह शिक्षा महाविधालय एवं सीसवाली क्षेत्र में मांगरोल-सीसवाली-अंता-सांगोद लम्बाई 14 किलोमीटर सड़क, अंता तहसील के 17 गावो तथा मांगरोल तहसील के 30 गावो की पेयजल समस्या के समाधान के लिए कालीसिंध नदी के समीप गाँव सोनवा सीसवाली पर एनीकट बांध निर्माण कर योजना का किर्यान्वयन, एक लाख बतीस हजार से अधिक आबादी लाभान्वित, 105 करोड़ रुपयों की लागत से तैयार होगी।साथ में जिला उपाध्यक्ष रामशंकर वैष्णव ने pwd मंत्री यूनुस खान जी को पत्र लिख कर सोकंदा से हिंगोनिया रोड और नवलपूरा सहित और भी गावो के लिये सीसी रोड बनाने के लिए मंत्री जी से मांग की जिसे मंत्री जी स्वीकार करते हुए ।पूरे क्षेत्र मे विकास के नए आयाम स्थापित करने का भरोसा दिलाया। वहीँ पंचायत समिति सदस्या अर्चना खण्डेलवाल ने भी सांसद व् कृषि मंत्री तथा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है । अर्चना खण्डेलवाल ने बताया कि मेरे द्वारा लगातार सांसद दुष्यंत सिंह व् कृषि मंत्री से मांग की जा रही थी । वहीँ बजट सत्र के एक दिन पहले भी उनको दूरभाष पर अवगत कराया गया था । कस्बे के भाजपा कार्यकर्ताओ विष्णु खंडेलवाल, बनवारी सोनी, ने जयपुर पहुंचकर आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!