करंट से दो की मौत

z1z2फ़िरोज़ खान
किशनगंज 11 मार्च । केलवाड़ा थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव मे खेत मे फसल काटने के लिये जा रही कंपाईन मे पास ही गुजर रही विधुत लाईन से टच होने से कंपाईन पर काम कर रहे दो युवको की करंट से मौत । समरानियां पुलिस चोकी प्रभारी हरविर सिंह ने बताया की सुबह ही महोदरा से हरिचरण वर्मा के खेत पर गेंहू की फसल काटने जा रहे । वही रामदयाल के खेत मे होकर निकल रही 33 kb विधुत लाईन से कम्पाईन की छतरी से विधुत लाईन का एक तार टच होने कम्पाईन मशीन मे करंट आ गया । कम्पाईन पर बैठे चालक बुद्द सिंह s/o साहब सिंह जाति राजपुत निवासी ईसापुर थाना मच्छीवारा उम्र 35 वर्ष व हेल्फर गुरदीप सिंह s/o चंदन सिंह जाति राजपुत निवासी सेस वाली खुर्द उम्र 35 वर्ष जिला लुधियाना पंजाब के करंट लगने से जमीन पर गिर पडे । जिसमे बुद्द सिंह की शरीर पर कई कई जगह विधुत करंट से जलने के कई निशान है । केलवाडा चिकित्साल्य मे मृतको का पोस्मार्डम कर शव परिजनो को सौपे । ओर चौकी प्रभारी ने कहा की मै सभी किसान भाईयो से निवेदन करता हू की कृषि कार्य करते समय इन चीजो पर ध्यान देना चाहिये ।

error: Content is protected !!