एबीवीपी की समीक्षा योजना बैठक सम्पन

समाज जीवन का प्रत्यक्ष दर्शन-सामाजिक अनुभूति जरूरी, 400 कार्यकर्ता लेंगे भाग
10बाड़मेर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर विभाग की बैठक रविवार को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक शहर के विद्यार्थी भवन एबीवीपी कार्यालय सुमेर गौशाला के पीछे बाड़मेर में प्रदेश सह संगठन मंत्री मांगीलाल चौधरी की अध्यक्षता में चार विभिन्न सत्रो के साथ आयोजित हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसिमिति सदस्य नरपतराज मूंढ़ ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विभाग बैठक बाड़मेर जैसलमेर और बालोतरा जिले से आये हुए कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए प्रदेश सह संगठन मंत्री मांगीलाल चौधरी ने कहा कि संगठन का विस्तार एवं कार्यकर्ताओ का निर्माण संगठन की नियमित बैठके एवं दायित्वान कार्यकर्ताओ के प्रवास से ही सम्भव हैं और सीमावर्ती क्षेत्र में सभी कार्यकर्ताओं को अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा किए जाने वाले सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम में जिले से अधिक से अधिक विद्यार्थी भाग लेकर अपने जीवन में बदलाव लावे। सत्र 2016-17 में किए गए संगठनात्मक, रचनात्मक, स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह, सदस्यता व आंदोलनात्मक कार्यक्रमो की समीक्षा एवं सदस्यता, प्रतिभा सम्मान समारोह, कार्यकारिणी गठन, परीक्षा मुक्त विद्यार्थियों का कार्यक्रम, सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम, प्राध्यापक एवं छात्र कार्यकर्ताओ के प्रवास, आगामी सत्र में इकाई गठन, कार्यकारिणियों की सूची, विविध संगठनों से समन्यव सूची समेत कई प्रकार के विषयों पर योजना बनाई गई। बैठक में विभाग प्रमुख विजेन्द्र गोदारा ने कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए सभी से संगठनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए आह्वान किया गया। सामाजिक अनुभूति में बाड़मेर जिले से 400 कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक में बाड़मेर, जैसलमेर व बालोतरा जिले से करीब तीन दर्जन कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। बैठक में बाड़मेर जिला प्रमुख गिरधारीराम सेजू, जिला संयोजक गणेश शर्मा, जिला सह प्रमुख तेजाराम सियोल, जिला संगठन मंत्री अमन गोयल, जिला छात्रा प्रमुख लीला लखारा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहनी सियोल, नगर मंत्री डिम्पल सोनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रवण राजपुरोहित, जिला समिति के सदस्य सुभाष शिपा, महेंद्र सिंह राठौड़, बालोतरा जिला प्रमुख अशोक व्यास व सह प्रमुख खरथाराम सोलंकी, जिला संयोजक कृष्ण बोराणा व सह संयोजक मुकेश मूंढण, सिणधरी नगर मंत्री जसराज सोनी, सिणधरी तहसील सन्योजक पाबूराम बेनीवाल, जैसलमेर जिला सह संयोजक विरमसिंह सनावड़ा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शम्भूसिंह सोढा, प्रो.मांगीलाल जैन सहित कई दायित्वान एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो संलग्न है-

नरपतराज मूंढ
मो.9001674535

error: Content is protected !!