बाड़मेर 19 मार्च । पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार एवं राजस्थान राज्य क्रिडा परिषद जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान दिवस समारोह 2017 के उपलक्ष में जिला प्रषासन बाड़मेर व जिला खेलकूद प्रषिक्षण केन्द्र बाड़मेर द्वारा जिला स्तरीय परम्परागत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 19 मार्च आदर्ष स्टेडियम में किया गया। जिसमें बालक-बालिका वर्ग में सतोलिया, रूमाल-झपट्टा, कबड्डी, रस्सा-कस्सी, भारतीय कुष्ती एवं तीरदांजी खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 200 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं नकद राषि का भुगतान किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।
बालक वर्ग परिणाम
रस्सा कस्सी में प्रथम ली क्लब, द्वितीय शहीद उगमसिंह क्लब, कबड्डी में प्रथम शहीद उगमसिंह क्लब, द्वितीय किसान छात्रावास, सतोलिया में शहीद उगमसिंह कल्ब, द्वितीय रामावि रोहिली, तीरदांजी में प्रथम अषोक द्वितीय जसवंतसिंह, भारतीय कुष्ती में प्रथम मुकेष कुमार, धनसिंह, द्वितीय दमाराम, लक्ष्मणसिंह रहे।
बालिका वर्ग में
रस्सा कस्सी में प्रथम नर्सिंग छात्रावास, द्वितीय शारदा छात्रावास, कबड्डी में प्रथम शारदा छात्रावास, द्वितीय मदर टेरेसा क्लब, सतोलिया में शारदा छात्रावास, द्वितीय मदर टेरेसा कल्ब, तीरदांजी में प्रथम आरती, द्वितीय तेजस्वनी, रूमाल-झपट्टा में प्रथम शारदा छात्रावास तथा द्वितीय मदर टेरेसा क्लब रहे।
इन सभी प्रतियोगिताओं को सम्पन्न करवाने में निर्णायक की भूमिका कल्याणसिंह, खगेन्द्र कुमार, देवाराम, रमेष गौड़, हरिसिंह, फरससिंह,भंवरसिंह, माधव सियोल, लूणसिंह, श्रीकंवर अरूणा सोलंकी ने निभाई।
खेल अधिकारी रामकरण विष्नोई ने बताया कि बाड़मेर जिले के चयनित खिलाड़ी दिनांक 21, 22 मार्च को जोधपुर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें।
(रामकरण विष्नोई)
जिला खेल अधिकारी
जिला खेलकूद प्रषिक्षण केन्द्र
आदर्ष स्टेडियम, बाड़मेर