फसल काटने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

siswali-newsफ़िरोज़ खान
सीसवाली 21 मार्च । कस्बे में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े । दोनों की और से मुकदमा दर्ज । थानाअधिकारी रामेश्वर चौधरी ने बताया कि राजेंद्र कुमार यादव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि में खेत पर फसल कटवा रहा था । इतने में सुरेंद्र नागर, अमित, विजय कुमार, लियाकत, नजाकत, मजीद, व् अन्य आये और गली गलोच करते हुए लाठियों से मारपीट कर चोटें पहुंचाई । वही दूसरे पक्ष की और से अमित कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि राजेंद्र कुमार यादव, दौलतराम गुर्जर, मुकेश गुर्जर, मुरारी गुर्जर, विवेक शर्मा हमारे खेत की फसल को काट रहे थे तो मना किया और कहा कि यह विवाद न्यायलय में चल रहा है, जबरन फसल नही काट सकते । इतना कहने पर ही इन्होंने लाठियों से मारपीट कर चोटें पहुंचाई । दोनों पक्षो के लोगो को चोटे आयी है । जिनका मेडिकल करवा दिया है । पुलिस दोनों की और से मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।

विवादित मामला
मांगरोल रोड पर स्थित खेत का मामला विवादित हे, पुर्व में भी इस खेत को लेकर कई बार झगड़े हो चुके है ।

घटना स्थल पर उमड़ी भीड़
लोगो को झगड़े की जानकारी मिलते है । काफी संख्या में भीड़ जमा हो गयी । यह घटना मांगरोल रोड पर स्थित खेत की है ।

error: Content is protected !!