उत्कृष्ट विद्यालय प्रबन्धन समिति की एक दिवसीय कार्यशाला

IMG-20170320-WA0060फ़िरोज़ खान(राजस्थान)बारां
“छबड़ा 21 मार्च। उत्कृष्ट विद्यालय प्रबन्धन समिति की एक दिवसीय कार्यशाला पंचायत समिति सभागार भवन छबड़ा ब्लाॅक छीपाबड़ोद छबड़ा में की गई। मुख्य अतिथि श्रीमती सन्जू लोधा प्रधान पंचायत समिति छबड़ा थी। अध्यक्षता ब्लाॅक प्रा. शि. अधिकारी श्री दिनेश भार्गव द्वारा की गई। कार्यक्रम प्रभारी श्री गंगाधर निर्मल ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि विकास अधिकारी बृजेश पाराशर व मुकुट बिहारी मीणा थे। एसएमसी अध्यक्ष लालचन्द मीणा रावा, रामभरोस सुखनेरी, कन्हैयालाल गौतम बरसत, सचिव देवीलाल मीणा सेवनिया, रामप्रसाद नागर सुखनेरी, रामेश्वर दयाल शर्मा टांचा, सेवाराम गुर्जर कुण्डी, घनश्याम भार्गव शंकरपुरा द्वारा एसएमसी संचलन एवं विद्यालय की गतिविधियों के बारे में अपने अनुभव बताये गये। संदर्भ व्यक्ति श्री मदन गड़गोत्या व श्री दिनेश वैष्णव द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम एसएमसी गठन, साधारण सभा उसके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में विस्तृत से बताया गया तथा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इसमें छबड़ा छीपाबड़ौद से 148 सम्भागीयों ने भागत लिया। जिले द्वारा आयोजित उत्कृष्ट विद्यालय 213 विद्यालय से 503 सम्भागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की व्यवस्था श्री धनराज गोचर डीपीसी एसएसए बारां द्वारा की गई जो सराहनीय थी। कार्यक्रम में सहयोग छबड़ा आरपी विजय लक्ष्मी शक्तावत, सत्यनारायण व सूर्यप्रकाश शर्मा आरपी छीपाबड़ौद का सहयोग दिया। समाप्त की घोषणा श्री दिनेश भार्गव बीईईओ छबड़ा द्वारा की गई।

error: Content is protected !!