गाँवो में अभी से पेयजल संकट लोगो को रात ही लाना पड़ता है पीने का पानी

महोदरा में मोटरे जली, आपूर्ति ठफ

20170323_112200फ़िरोज़ खान
किशनगज 23 मार्च । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढीकवानी के गांव हाटरी में पेयजल संकट से गांव के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । रामप्रसाद सहरिया, चिंटू केवट, वीर सिंह, धर्मेश, ने बताया कि गांव में 14 ट्यूबवैल लगी हुई । मगर दो ही चालू है । इस कारण लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है । भील व् भीलाडा बस्ती, सहरिया बस्ती में लगी सभी ट्यूबवैल में मोटर नही होने के कारण लोगो को पानी नही मिल रहा है । जबकि इनमे पर्याप्त पानी है । गांव के लोगो ने बताया कि इनमें मोटर डल जाये तो गांव के लोगो को पानी मिल जायेगा । उन्होंने बताया कि लंबे समय खराब पड़ी है । कई बार अधिकारियो को भी अवगत करा दिया गया । उसके बाद भी अभी तक इनको ठीक नही करवाया गया । गर्मी की शुरुआत में ही अभी से लोगो को पानी नही मिल रहा है । इसी तरह हाटरा खेड़ा निवासी मुकेश ने बताया कि गांव लगी मोटर खराब पड़ी हुई है । गांव के सहयोग से कई बार इसको ठीक करवाया जा चूका है । उसके बाद भी अभी यह मोटर खराब होने के कारण लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है ।भीषण गर्मी में तो इनको भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा । इसी तरह ग्राम पंचायत महोदरा मुख्यालय पर स्थित करोडो की लागत से बनी पेयजल योजना भी कई महीनों से बंद पड़ी हुई है । हजारी लाल मेहता, जीवन, रघुवीर, बबलू ने बताया कि गांव में 300 नल कनेक्शन हे । सप्लाई के लिए पेयजल टंकी बनी हुई है । मगर पानी की सप्लाई नही हो रही है । लोगो ने बताया कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए दो मोटरें लगी हुई है । मगर लम्बे से दोनों ही खराब पड़ी हुई है । इस खेतों में लगी ट्यूबवैल रात के समय पीने का पानी का जुगाड़ करना पड़ता है । लोगो की भीड़ लगी रहती है । उन्होंने बताया कि अगर किसी दिन खेत की ट्यूबवैल नही चलती है, तो लोगो को पीने का नसीब नही हो रहा है । महिलाएं रात को बर्तन लेकर पीने के पानी के लिए जुगाड़ करते रहते है । पशुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लोगो ने बताया कि नल कनेक्शन लगवाने के लिए 1000 रुपए दिए है । उसके बाद भी इनको पीने का पानी नही मिल रहा है । उन्होंने बताया कि 2 मोटरें लगी हुई है । मगर 10 एचपी की मोटरें होने के कारण पानी नही पहुंच पाता है । उन्होंने 17 एचपी की मोटरें लगाने की मांग की है । महोदरा में 600 के लगभग परिवार निवास करते हे । इस गांव में सबसे ज्यादा हरिजन बस्ती, सहरिया बस्ती के लोगो को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है । वही हाटरी के वार्ड पंच शर्मी बाई के पति कर्ण सिंह से बात की तो बताया कि पानी की समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करा दिया है । पानी की समस्या को लेकर तथा खराब पड़ी मोटरों को जल्दी ही ठीक करवाकर हल किया जावेगा । वही एसडीओ भूपेंद्र कुमार यादव शाहाबाद ने बताया कि इन दोनों गाँवो की पानी की समस्या को लेकर सम्बंधित विभाग को अवगत कराकर पीने का पानी लोगो को उपलब्ध करवाया जावेगा । और नही तो वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पानी के टैंकर शुरू करवा दिए जावेगें ।

error: Content is protected !!