आखिर कब होंगे हस्ताक्षर

20170324_135841फ़िरोज़ खान
बारां 25 मार्च । बिलासगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामसेवक की उपस्तिथि नही रहने के कारण लोग परेशान हो रहे है । ग्रामवासी धर्म सिंह ने बताया कि मूल निवासी फार्म पर हस्ताक्षर करवाने के लिए एक माह से ग्राम पंचायत के चक्कर लगा रहा हूँ । मगर अभी तक भी मेरा फार्म कम्प्लीट नही हुआ है । एक दो बार ग्रामसेवक मिला भी मगर कुछ न कुछ बहाना बनाकर मुझे टाल दिया गया । इसी तरह इसी गांव के जितेंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करवाने के लिए कई बार ग्रामसेवक के पास गया मगर अभी तक भी हस्ताक्षर नही किये । और मिल भी जाये तो टालमटोल कर रहा है । ऐसे कई मामले है । जिनको ग्राम सेवक लोगो को चक्कर कटवाता रहता है । और ना ही समय पर ग्राम पंचायत में आता है । इसकी शिकायत कई बार उच्च अफहिकारियो को की जा चुकी है । उसके बाद भी समाधान नही हुआ है । वही विकास अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि इस मामले की जाँच करवाई जावेगी ।

error: Content is protected !!