चेटीचंड महोत्सव-सुखमणी और गुरुवाणी पाठ किया

bikaner samacharबीकानेर 27/3/17। चेटीचंड महोत्सव पर सिंधी समाज के गणमान्य लोगों एवं युवा कलाकारों के सान्निध्य में सत्संग कर भगवान झूलेलाल के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। मनीष भगत के नेतृत्व में सुखमणी साहिब एवं गुरुवाणी का पाठ किया गया । संध्याकाल में दीपमाला सजा कर महाआरती की गई। आरंभ में संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट की ओर से धोबीतलाई गली नंबर 11 स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में स्थापित अमरलाल जी के मंदिर में हुए कार्यक्रम का आगाज बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। मातृशक्ति सत्संग मंडली व भारतीय सिन्धु सभा की महिला इकाई की प्रतिनिधि पदाधिकारियों ने कीर्तन किया एवं भजनों की सामूहिक प्रस्तुति दी। भारतीय सिंधु सभा महानगर, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल, विश्वास वाचनालय, सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत एवं अन्य संस्थाओं ने सहभागिता निभाई। अंत में सभी ने अक्खा व पल्लव डाल कर सभी की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

किशन सदारंगानी
9414952790

error: Content is protected !!