सूरज डोरा पर्व हर्षोल्लास से मनाया

IMG_5744बाड़मेर 27 मार्च
जटिया समाज की सैकड़ो सुहागिन महिलाओं ने रविवार को सूरज डोरा पर्व उमंग व हर्षोल्लास से मनाया।
जटिया समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि प्रतिवर्ष शीतला सप्तमी के बाद प्रथम रविवार को समाज की सुहागिन महिलाओं द्वारा वृत रखकर कथा सुन दोपहर में खेजड़ी वृक्ष का सूर्यदेव पूजन कर अपने पति की दीघार्यु की कामना की जाती हैै। संस्थान के पास स्थित खेजड़ी वृक्ष पर सैकड़ों महिला समूहों द्वारा पूजा पाठ भजन र्कितन के साथ साथ धार्मिक आस्था व श्रद्धा का भव्य मेला सायंकाल तक चलता रहा कार्यक्रम के समापन से पूर्व सूर्यदेव को जल अर्पण कर महिलाओं अपने घर पहुुंचकर वृत छोड़कर प्रसादी भोजन ग्रहण किया।

भैरूसिंह फुलवारिया
अध्यक्ष
जटिया समाज शैक्षणिक व
शोध संस्थान, बाड़मेर
मो. 9413183704

error: Content is protected !!