बीकानेर, 30/3/17 । बीकानेर को राजस्थान दिवस पर गौरव प्राप्त हुआ है। बीकानेर संभाग द्वारा करणी माता मंदिर और यहां की हवेलियों की थीम पर तैयार झांकी को राज्य में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। झांकी में लकड़ी का नक्काशीदार करणी माता मंदिर व लकड़ी की ही नक्काशीदार हवेलियों को मुख्य थीम रखा गया था। इसके अलावा संभाग के चारों जिलों के पर्यटन स्थल, कला, मेले, त्यौहार व संस्कृति यथा गोगामेड़ी मंदिर हनुमानगढ़, तालछापर वन्य जीव अभ्यारण्य चूरू, किन्नू फार्म श्रीगंगानगर, बीकानेर जंक्शन का बादल महल, आर्ट वर्क, जूनागढ़ किला बीकानेर, पंच मंदिर श्रीकोलायत, गणगौर सवारी, ऊंट उत्सव आदि को दर्शाया गया था। संभाग की झांकी पहली बार राज्य स्तर पर पहले स्थान पर आई है। अजमेर की झांकी दूसरे स्थान पर रही। पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक भारती नैथानी ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह में 27 मार्च को सभी संभागों की झांकियाें का प्रदर्शन जयपुर में किया गया था। झांकी के साथ बीकानेर संभाग के लोक कलाकारों ने प्रदर्शन किया। ऊंटों और राजस्थानी वेशभूषा में सजे-धजे रोबिलों द्वारा स्वच्छ भारत व नारी शक्ति का संदेश दिया गया। साथ ही चूरू का प्रमुख चंग-ढप वादन व नृत्य दल के मशक वादन दल ने झांकी के साथ प्रस्तुति दी।
– मोहन थानवी