डॉ. अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी

जिला स्तर पर आयोजित होगें कई कार्यक्रम
aambedkarबाड़मेर 30 मार्च
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंति समारोह समिति द्वारा जिला स्तरीय जय भीम जन्मोत्सव कार्यक्रम 2017 डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जयंति के उपलक्ष में पांच दिवसीय कार्यक्रम उत्साह, उमंग, धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किये जायेगें।
पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति समारेाह समिति द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंति 14 अप्रैल पर जय भीम के संदेष को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन के लिये नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्व सम्मति से संयोजक सुरेष जाटोल, कार्यक्रम प्रभारी भीखाराम बृजवाल एवं कोषाध्यक्ष ईष्वरचंद नवल को मनोनित किया गया।
समारोह के सफल आयोजन के लिए कोर कमेटी, स्वागत कमेटी, कार्ड वितरण समिति, निबंध प्रतियोगिता समिति, केक अतिषबाजी प्रभारी, रैली कमेटी, जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समिति व मीडिया प्रभारी का मनोनयन किया गया। बैठक में निवृमान संयोजक ताराचंद गोसाई व कोषाध्यक्ष बाबुलाल गर्ग ने पूर्व जयंति पर खर्च आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में जयंति समारोह को लेकर कई मुद्दो पर विचार विमर्ष किया गया।
बैठक में पूर्व संयोजक केवलचंद बृजवाल, मोहनलाल कुर्डिया, छगनलाल जाटव, भैरूसिंह फुलवारिया, तगाराम खती, श्रवण चंदेल, चंदन जाटोल, बाबुलाल गर्ग, लीलाधर गोसाई, एडवोकेट प्रेमप्रकाष चौहान, राकेष कुलदीप, रैली प्रभारी पूराराम भाटीया भंवरलाल कोडेचा, ओमप्रकाष सेजू, कमल पंवार, भंवरलाल खोरवाल, कैलाष नारायण, जितेन्द्र कुमार जाटोल, धर्मेन्द्र फुलवारिया सहित गणमान्य भीम अनुयायी मौजूद रहे।

भैरूसिंह फुलवारिया
पूर्व संयोजक
समारोह समिति बाड़मेर
मो. 9413183704

error: Content is protected !!