मोटर खराब लोग पानी के लिए परेसान

IMG-20170328-WA0391फ़िरोज़ खान
बारां 31 मार्च । किशनगंज पंचायत समिति के गांव पटपड़ी में लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे है । ओम प्रकाश सहरिया, नवल किशोर, रामकुमार, कल्लो बाई, अमरी बाई, ने बताया कि गांव में एक ट्यूबवैल लगी हुई जो भी खराब पड़ी हुई । इस कारण गांव वालों को खेत में लगी ट्यूबवैल पर जाकर पानी लाना पड़ रहा है । धीरे धीरे गाँवो में लगातार पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है । उन्होंने बताया कि लोग मजदूरी कर या घर काम सब काम छोड़कर पीने के पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है । महिलाएं सुबह उठते ही पानी के जुगाड़ के लिए निकल पड़ती है । खेत में लगी ट्यूबवैल भी कभी तो चालू कर देते है । और कभी कभी तो घण्टों इंतजार करना पड़ता है । छोटे छोटे बच्चे भी पानी के लिए इधर उधर भटकते रहते है । उन्होंने अधिकारियो से पानी की व्यवस्था करने की मांग की है । सरपंच मलखान सिंह मीणा ने बताया कि खराब पड़ी मोटर को ठीक करवाकर पानी की व्यवस्था की जावेगी । वहीँ ट्यूबवैल लगाने का प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है । जैसे सेंशन आयेगी । ट्यूबवैल लगा दी जावेगी ।

error: Content is protected !!