फ़िरोज़ खान
बारां 4 अप्रेल । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंवरगढ़ में समय पर मरीजो को उपचार नही मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ऐसा ही एक मामला मंगलवार को देखने को मिला जब एक गरीब महिला की 7 वर्षीय पुत्री पूनम को कुत्ते ने काट लिया और जब महिला उसको अस्पताल लेकर पहुंची तो वहाँ रैबीज इंजेक्शन नही होने के कारण बाजार से खरीदकर लगवाना पड़ा । महिला मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन कर रही है । ऐसे में अस्पताल में मरीजों को सरकार की सुविधाओं का लाभ नही मिल रहा है । एक तरफ राज्य सरकार मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के लाभ की बात करती है । वही दूसरी और समय पर मरीजो को उपचार के लिए दवाइयां नही मिल रही है । और महिला को बाजार से खरीदना पड़ा । वह भी मामा ने खरीद कर दिया । महिला के पास तो खरीदने तक के पैसे नही है ।
इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी कपिल सोनी का कहना है अस्पताल में रैबीज इंजकेशन उपलब्ध नही है । और अभी बजट भी नही जिससे की खरीद सके ।
