डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई जायेगी
पंाच दिवसीय जयंती महोत्सव में होगें कई आयोजन
बाड़मेर 04 अप्रैल । भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जयंति समारोह 14 अप्रैल को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। जयंति समारोह समिति के प्रभारी भीखाराम बृजवाल ने बताया कि इस बार पांच दिवसीय जयंति महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। वहीं जयंति की पूर्व संध्या पर केक काटकर अतिषबाजी की जाएगी। 14 अप्रैल को प्रातः 8 बजे विषाल जन जागरण रैली शहर के गणमान्य लोगों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा निकाली जाएगी। उसी दिन 11ः30 बजे महावीर टाउन हॉॅल में जिला स्तरीय प्रतिभावन विद्यार्थीयों का सम्मान समारोह आयोजित होगा। बृजवाल ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए समारोह समिति के संयोजक सुरेष जाटोल की अध्यक्षता में विचार विमर्ष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोर कमेटी, स्वागत केमेटी, विषाल जन जागरण रैली, केक एवं आतिषबाजी, प्रतिभा सम्मान समिति, कार्ड वितरण समिति, निबंध प्रतियोगिता समिति, महिला खेल समिति सहित विभिन्न कमेटियों का विस्तार कर जिम्मेदारियों सौंपी गई।
होगा प्रतिभाओं का सम्मान
समारोह समिति के प्रभारी भीखाराम बृजवाल ने बताया कि 14 अप्रैल को प्रातः 11ः30 बजे महावीर टाउन हॉल में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमंे वे प्रतिभावान विद्यार्थीयों का डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी जो जिले में प्रथम स्थान पर रहे छात्र व छात्राओं को 2500/- रूपये की नकद राषि से पुरूस्कृत किया जाएगा। द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थीयों को 1000/- व 500/- रूपये का नदक राषि से सम्मानित किया जाएगा।
महिलाओं के लिए होगा विषेष आयोजन
समारोह समिति के प्रवक्ता प्रेम परिहार ने बताया कि इस बार समारोह समिति द्वारा महिलाओं के लिए भी विषेष प्रकार के कार्यक्रमों में मेहंदी, रंगोली, चम्मच दौड़, निम्बू दौड़, जलेबी, मटका दौड़, रस्सा कस्सी सहित प्रतियोगिता का आयोजन कर उनकी भी सहभागिता दर्ज की जाएगी।
बैठक में यह थे मौजूद
बैठक में समिति कोषाध्यक्ष ईष्वरचंद नवल, पूर्व संयोजक केवलचंद बृजवाल, भैरूसिंह फुलवारिया, छगनलाल जाटोल, मोहनलाल कुर्डिया, तगाराम खती, चंदन जाटोल, तिलाराम पन्नू, पूर्व कोषाध्यक्ष बाबूलाल गर्ग, गौतम पन्नू, रैली प्रभारी पूराराम भाटिया, संत रविदास संस्थान कोषाध्यक्ष बाबूलाल मोसलपुरिया, सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।
भैरूसिंह फुलवारिया
पूर्व संयोजक
समारोह समिति बाड़मेर
मो. 9413183704
जय जय जय जय जय भीम