खारा बने तहसील प्रवक्ता, तारातरा बने तहसील मिडिया प्रभारी

badmer newsबाड़मेर 05 अप्रैल
क्षत्रिय युवा ब्रिगेड की बैठक बुधवार को स्थानीय कार्यालय बाड़मेंर में जिलाध्यक्ष दलपतसिंह सणाऊ के नेतृत्व में हुई। संगठन के संरक्षक महेन्द्रसिंह मिठड़ा ने कहा आज के युवा नषे के षिकार होते जा रहे है जिनके उनका भविष्य अंधकार में है। अतः युवाओं को जागरूक होना चाहिए। महासचिव रामसिंह महाबार ने बताया कि युवाओं को आधुनिक युग का जरिया जानना जरूरी है। उपाध्यक्ष सवाईसिंह भाटी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मोहनसिंह खारा को बाड़मेर तहसील प्रवक्ता और नरेन्द्र सिंह तारातरा को तहसील मिडिया प्रभारी मनोनित किया। इस दौरान जिला मंत्री महेन्द्रसिंह महाबार, जिला मिडिया सवाईसिंह बूठ, नगर मंत्री जसवंतसिंह बादंरा, गिरधरसिंह उण्डखा, नरपतसिंह पिथलपुरा सहित कई युवा उपस्थित रहे।

महेन्द्रसिंह
जिला संरक्षक
मो. 8290266610

error: Content is protected !!