ब्राह्मण महासभा की बैठक सम्पन्न

IMG-20170416-WA0139फ़िरोज़ खान
बारां 16 अप्रेल ।राष्ट्रिय ब्राह्मण महासभा व् राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वाधान में ब्राह्मण समाज की बेठक हनुमान मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुई
जिसमे जिला अध्यक्ष देवाशीष शर्मा ने बताया की 27 को तहसील में समरानिया केंद्र पर मनेगी परशुराम जयंती जिला उपाध्यक्ष अनिल भार्गव व् अंकित भार्गव ने बताया की कर्यक्रम में वाहन रैली व् कलश यात्रा शामिल रहेगी बैठक में हरिओम जी भार्गव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सोनू, प्रमोद शर्मा, नितिन शर्मा, गोरब शर्मा मुकेश जी भार्गव सोमदत्त भार्गव नवीन जी भार्गव गौरव शर्मा अविनाश शर्मा, अरविंद शर्मा, सन्दीप भार्गव अदि मौजूद थे बैठक में गांव से गांव से आए लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई और प्रचार-प्रसार करने की बात कही अगली बैठक अगले रविवार को हनुमान मंदिर परिसर में रखी जाएगी जिसमें परशुराम जयंती की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार का जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ।

error: Content is protected !!