लाल बत्ती पर कालिख पोत कर आम आदमी पार्टी ने जयता विरोध

zzफ़िरोज़ खान
कोटा 20 अप्रेल केंद्र सरकार के देर से आये पर दुरुस्त आये लाल बत्ती मुक्त भारत के फैसले का आम आदमी पार्टी नेता पार्षद मोहम्मद हुसैन ने स्वागत किया पर केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार के फैसले के बाद प्रदेश और कोटा के कई नेताओं ने अब तक लाल बत्ती का मोह नहीं छोड़ा और ना ही लाल बत्ती उतारी जिसके विरोध में गुरूवार को पार्षद मोहम्मद हुसैन की अगुवाई में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने घोड़े वाले बाबा चौराहे पर आधा दर्जन लाल बत्ती रख उस पर कालिख पोत कर अपना विरोध जताया हुसैन ने बताया की दो वर्ष पहले इसी चौराहे पर उप महापौर की अवैध लाल बत्ती हटाने की मांग कर रहे 14 आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था इस लिए आज सभी कार्यकर्ताओं ने घोड़े वाले बाबा चौराहे को सांकेतिक विरोध के लिए चुना है हुसैन ने कहा की लाल बत्ती का बहिष्कार आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने 3 वर्ष पहले ही कर दिया था जिसके बाद देश भर में लाल बत्ती हट्टाने की होड़ सी मच गई यह बदलती राजनीती का ही नतीजा है की आज भाजपा हो या कांग्रस दोनों पार्टीयों में वीआइपी कल्चर ख़त्म करने की होड़ सी मच गई है प्रदर्शन में इंद्र मोहन सिंह हनी, भगवान् सिंह, राम किशोर सेन, असफाक अंसारी, अमर धामोनी, गिरिराज सिंह, हुसैन मामू, राजेंद्र मीणा, राजू मिश्रा, चन्दन प्रतिष्ट, उत्कर्ष शर्मा, सहित कई लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!