पीपुल फाॅर एनीमल्स के प्रदेष प्रभारी बाबूलाल जाजू ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखते हुए कहा है कि देष के कुछ प्रदेषांे में पाॅलिथिन थैलियों के निर्माण व क्रय विक्रय व उपयोग पर रोक है। परंतु सभी प्रदेषों मंे रोक नहीं होने से उन प्रदेषों से रोक वाले प्रदेषों मंे पाॅलिथिन महंगे दामांे में आकर बेची जा रही है जिससे रोक के बावजूद आमजन पाॅलिथिन का उपयोग कर रहा है।
जाजू ने आगे कहा कि शहर व गांवो में 75 प्रतिषत कचरा मात्र पाॅलिथिन उपयोग में लेकर फैंके जाने के कारण होता है वहीं दूसरी ओर पाॅलिथिन को खाकर देष मंे लाखांे गो-वंष अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रही है। वहीं नालियां व नाले भी पाॅलिथिन से अटे पड़े हैं जिससे मच्छरों की भरमार होकर बीमारियां बढ़ रही है। केन्द्र सरकार द्वारा संपूर्ण देष मंे पाॅलिथिन थैली के निर्माण पर रोक लगाकर आमजनो मंे कपड़े व जूट के थैले उपयोग लेने के लिए जनजाग्रति अभियान चलाने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि प्रदेष मंे 1 अगस्त 2010 से पाॅलिथिन थैली के निर्माण, विक्रय व उपयोग पर रोक होने के बावजूद पाॅलिथिन थैलियों का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है, जिसका मुख्य कारण देष मंे एक जैसा कानून नहीं होना है।
Babu Lal Jajoo
Bhilwara