आॅनलाइन पंजीकरण के लिए अभियान चलेगा

bikaner samacharबीकानेर,22 अप्र्रैल। जिले में स्थित सभी प्रतिष्ठानों को भारत सरकार की वेबपोर्टल www.apprenticeship.gov.in पर पंजीकरण आॅनलाईन करवाने के लिए 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक एक सघन अभियान चलाया जायेगा,जिसके प्रभारी सहायक प्रक्षिता सलाहकार एवं आचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,बीकानेर को बनाया गया है।
यह जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक प्रक्षिता सलाहकार एवं आचार्य ने दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार समस्त प्रक्रिया आॅनलाईन करने के साथ ही नियोजकों को प्रोत्साहित करने के लिए एनएपीएस अभियान चलायेगा। जिसके तहत नियोजकांे को भारत सरकार की ओर से स्टाईफण्ड एवं बैसिक टेªनिंग फीस का पुनर्भरण किया जायेगा। जिले में स्थित उद्योगों के अलावा होटल, अस्पताल,आॅटो मोबाईल,कारखाना,बिल्डर्स निर्माण ,ब्यूटी पाॅर्लस,फ्रीज एवं एसी सर्विस सेन्टर इत्यादि में अप्रेटिस नियुक्त कर सकते हंै। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,बीकानेर में ली जा सकती है।

error: Content is protected !!