जयपुर। राजस्थान विधानसभा में लगातार हंगामा करके सदन की कार्यवाही को बाधित किए जाने पर आज 14 विधायकों की सदस्यता से 1 साल के निलंबन का प्रस्ताव लिया गया है। बाद में एक दिन का निलंबन किया गया। दरअसल विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रतिपक्ष सदस्यों को मौका नहीं देने के मुद्दे पर हुए हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के आदेश पर मार्शलों ने नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी समेत हंगामा कर रहे प्रतिपक्ष सदस्यों को सदन से बाहर निकाल दिया। साथ ही इन सभी विधायकों को एक साल के लिए निलंबित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि कुछ हुड़दंगी विधायक बिना किसी कारण आसन के समक्ष आकर हंगामा करते हैं। मैं सदन में इनकी दादागिरी चलने नहीं दूंगा।
विधानसभा की सदस्यता से निलंबित किए गए सदस्यों में हनुमान बेनीवालए मनोज न्यांगलीए धीरज गुर्जरए अशोक चांदनाए गोविंद डोटासराए सुखराम विश्नोईए घनश्याम मेहरए शकुंतला रावतए मेवाराम जैनए श्रवण कुमारए हीरालाल दरांगीए रमेश मीणाए भंवरसिंह भाटी और राजेन्द्र यादव के नाम शामिल हैं। वहीं 14 विधायकों की सदस्यता निलम्बिंत करने के मामले में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी औऱ प्रद्युम्न सिंह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलकर उनका निलंबन वापस लेने की मांग की है।
