छात्र वंदन ,गुरु अभिनंदन के साथ में ज्ञान ज्योति प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

20170501_201105मेनार।
ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के उत्साह के लिए एक शाम बच्चो के नाम कार्यक्रम का आयोजन सोमवार हुआ । कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान ज्योति सेवा सस्थान डबोक में किया गया। जिसमें क्षेत्र में पहली बार एक ही मंच से 804 सरकारी छात्र छात्राओं सहित शिक्षा के क्षेत्र में शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले प्रधानाध्यापक , शिक्षक गणों का सम्मान किया गया । संस्थान के राहुल मेघवाल ने बताया कि सोमवार को आयोजित ज्ञान ज्योति प्रतिभा सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान समय समय पर सामाजिक एवं शिक्षा के साथ साथ में चिकित्सा के क्षेत्र में भी कई बार निशुल्क शिविर का आयोजन कर चुकी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल एस एस सारंगदेवोत, अध्यक्षता पीर बालक नाथ जी और विशिष्ठ अतिथि उदयपुर वार्ड पार्षद भाजपा राकेश पोरवाल , भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रवण सिंह ,डॉ तारा चंद जिला परिषद् सदस्य ,एडवोकेट धन सिंह झाला झाला, नवीन बालाजी पॉलिटेक्निक कॉलेज, संजय जैन विद्यार्थी कल्याण परिषद ,जय सालवी ,सुरेश वैष्णव राणा प्रताप किसान मोर्चा अध्यक्ष, सुरेश वैष्णव ,गोविंद सेवक ,जगदीश श्रीमाली कांग्रेस प्रदेश इंटक अध्यक्ष, शंकर लाल पालीवाल सरपंच , निरंजन चौधरी , खेम सिंह ,मुकेश जी जणवा, उपसरपंच नारह मंगरा हरीश चौधरी,सुरेश वैष्णव,भाजपा युवा मोर्चा किशन जी डांगी , फतह सिंह ओर अन्य अतिथि मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना से हुई साथ ही संत समागम के दौरान श्री श्री 1008 गादीपति बालक नाथ जी महाराज का सानिध्य मिला ।इसी दौरान बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी साथ ही 804 छात्र छात्राओं सहित अध्यापक गणों का सम्मान समारोह भी किया गया। इस दौरान प्रिंस क्लासेज के विनोद वैष्णव , संस्थान के संजय मेघवाल मेनार, कैलाश पंवार ,पुष्कर कीर ,मावली युवा टीम सहित आयोजक मंडल उपस्थित था।

error: Content is protected !!