बीकानेर 8 मई 2017। मुक्ति संस्थान एवं स्वामी कृष्णानंद फाऊंडेशन बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में कवि-आलोचक डॉ. नीरज दइया की पुस्तक “मधु आचार्य ‘आशावादी’ के सृजन-सरोकार” का लोकार्पण शनिवार 13 मई को शाम 05.30 बजे ढोलमारू होटल के सभागार में होगा। पुस्तक का लोकार्पण साहित्यकार डॉ. मंगत बादल (रायसिंह नगर), पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा, पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य एवं साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ करेंगे। कवि-नाटककार हरीश बी. शर्मा पाठकीय टिप्पणी रखेंगे ।
– मोहन थानवी
