विधायक पर तीन थानों में और शिकायत दर्ज

unnamed (7)फ़िरोज़ खान
कोटा/ विधायक भवानी सिंह राजावत दवारा अनंतपुरा कब्रिस्तान में स्थित आयल वाले बाबा की मजार सात दिन में तोड़ने के विवादित बयान से खफा मुस्लिम समाज के लोगों ने रविवार को दादाबाड़ी थाने में साजिद जावेद, राजिल वारसी , गुमानपुरा थाने में इमरान के , नयापुरा थाने में मोहम्मद वाशी , ने धार्मिक भावनाएं आहत करने की सिकायत दर्ज कराइ है। गौर तलब है की विधायक के भड़काऊ बयान के बाद पार्षद मोहम्मद हुसैन ने आह्वान किया था की जिन लोगों की धार्मिक भावनाएं विधायक के बयान से आहत हुई है वे अपने अपने थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज करा सकते हैं जिसके बाद तिन रोज में विधायक राजावत पर अलग अलग थाना क्षेत्रों में अब तक 7 सिकायत दर हो चुकी है

error: Content is protected !!