विश्व विद्यालय का रानीसर में सेवा केन्द्र शुरू

DSCN0055बीकानेर, 12 मई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नव निर्मित सेवा केन्द्र ’’प्रभु मिलन भवन’ का शुभारंभ शुक्रवार को रानीसर बास में विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी बी.के.कमल., श्रीगंगानगर की प्रभारी बी.के. मोहिनी व विजय तथा भूमिदानदाता श्रीमती लक्ष्मी राजपुरोहित ने शिवबाबा के ध्वजारोहण से की। इस अवसर पर आध्यात्मिक गीत गाए गए तथा भारतीय परम्परानुसार बाबा की स्तुति वंदन की गई।

बी.के. कमल ने सभी को ध्यान करवाया तथा प्रवचन में कहा कि सेवा केन्द्र के बनने से क्षेत्र के लोगों को राजयोग ध्यान करने, बाबा के प्रवचनों की मुरली सुनने सहित विविध आध्यात्मिक लाभ होंगे। केन्द्र के माध्यम से व्यक्तियों में दुर्गणों को दूर कर सद्गुणों के विकास का प्रयास किया जाएगा। श्रीगंगानगर की बी.के. मोहिनी ने कहा कि प्रभु की लगन में मगन रहकर आंतरिक पुरुषार्थ को विकसित करें। नियमित योग, ध्यान व स्वाध्याय करते हुए अपने जीवन को वास्तविक रूप से आध्यामिक बनाते हुए दूसरों के जीवन की आध्यात्मिक उन्नति के लिए प्रेरणा दें। इस अवसर पर बी.के. रजनी, बी.के. राधा तथा सेवा केन्द्र की प्रभारी बी.के. मीना ने आध्यात्मिक संदेश देते हुए केन्द्र की गतिविधियों से अवगत करवाया।

error: Content is protected !!