सूजा शरीफ में सालाना उर्स आज

कौमी एकता व तालीमी कान्फ्रेस का होगा आयोजन
badmer newsबाड़मेर 15 मई
प्रसिद्ध दरगाह पीर सैयद कुत्बे आलम शाह जीलानी उर्फ दादा मिया सूजा शरीफ का सालाना उर्स मुबारक मंगलवार से शुरू होगा। इसी रोज दारूल उलूम फैजे सिद्धीकीया संस्थान का 140 वां दीक्षान्त समारोह, जष्ने खत्में बुखारी शरीफ व दस्तारे फजीलत व किरअत होगा। उर्स के मौके पर मंगलवार को कौमी एकता व तालिमी कान्फ्रेस का आयोजन होगा। जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि, आला अधिकारी, बुद्धिजीवी विद्धवान एवं गणमान्य नागरिक षिरकत करेगें।
उर्स की विधिवत तैयारियां संस्था संरक्षक एवं धर्म गुरू पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी के निर्देषानुसार करीबी गांवों के गणमान्य नागरिकों ने तैयारिया पूरी कर दी हैं। जायरीनों की सेवाओं के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई।
दारूल उलूम फैजे सिद्धिकीया संस्था सचिव अब्दुल रषीद ने बताया कि उर्स ए जीलानी का आगाज मंगलवार को दारूल उलूम फैजे सिद्धिकीया संस्था प्रागण में आयेाजित होगा। जिसमें दोपहर दो बजे धार्मिक पाठ खत्म बुखारी का आयोजन होगा। शाम सात बजे कौमी एकता व तालीमी कान्फ्रेस होगी। तत्पष्चात उल्माए किराम के बयानात होगें। बुधवार को सुबह 6 बजे दरगाह शरीफ पर चादर पौषी के बाद जलसा का समापन होगा।
कौमी एकता एवं तालीमी कान्फ्रेस का आयोजन होगा
सचिव अब्दुल रषीद ने बताया कि संस्था सरपस्त पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी की सरपरस्ती में मंगलवार शाम 7 बजे तालीमी एवं कौमी एकता कांफ्रेस का आयोजन होगा। जिसमें संसदीय सचिव लाधूराम विष्नोई, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, सिवाना विधायक हमीरसिह भायल, भाजपा जिलामहामंत्री कैलाष कोटडि़या मण्डल अध्यक्ष पुरखाराम मांजू, एडवोकेट रूपसिंह राठौड़, प्रधान सेड़वा पदमाराम मेघवाल, पूर्व राज्यमंत्री गफूर अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा आदूराम मेघवाल, संत श्री परमानन्द महाराज, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राधेष्याम रामावत, तेजदान चारण, जिले के आला अधिकारी, गणमान्य नागरिक भाग लेगें।

अब्दुल रषीद
सचिव
दारूल उलूम फैजे सिद्धिकीया संस्थान
मो. 9414106725

error: Content is protected !!