रश्मी हाड़ा वैज्ञानिक बनना चाहती है

zzफ़िरोज़ खान
सीसवाली 15 मई । सुभाष बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की सीनियर सेकेंडरी की छात्रा रश्मी हाड़ा ने विज्ञान वर्ग (एग्रीकल्चर) मे 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है । छात्रा ने यह उपलब्धि अपनी माँ के सहारे हासिल की है । माँ धनकुंवर बाई गृहणी है । मेहनत मजदूरी कर अपनी बेटी को पढ़ा रही है । पुर्व मे पिता का निधन हो चुका है । घर मे सुविधाएं नही होने के बाद भी 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व कस्बे तथा बारां जिले का नाम रोशन किया है । रश्मी हाड़ा ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के निदेशक राधेश्याम नागर व मेरी माँ को जाता है । जिन्होंने अथक प्रयास कर मेरे साथ दिन रात मेहनत की और गरीबी होने के बाद भी मुझे गरीबी का अहसास नही होने दिया । रश्मी ने बताया कि जिस तरह से मैने मेहनत की है उस हिसाब से कम अंक आये है, फिर भी मे खुश हूं । मुझे पक्का विस्वास था कि मे सफलता हासिल करूंगी । पढ़ाई में अमीरी व गरीबी नही देखी जाती है । पढ़ाई तो मेहनत मांग थी है । और रोजाना 4-5 घण्टे पढ़ाई करती थी । पढ़ाई के समय मेरी माँ मेरा पुरा ध्यान रखती थी । उनके आर्शीवाद से यह मुकाम हासिल हुआ है । आगे की पढ़ाई कर मे वैज्ञानिक बनना चाहती हूँ । ताकि देश के लिए काम आ सकू । इसके लिए जी तोड़ मेहनत करूंगी । यही मेरा संकल्प है । और गांव का नाम रोशन करूंगी ।

error: Content is protected !!