100 रुपए माह देकर पी रहे है पानी

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 15 मई । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत नाटई के गाँव हरिपुरा में सहरिया एवं बैरवा समाज के लगभग 80 परिवार निवास कर थे । यह गांव अमरोली के पास है । गाँव में एक वर्ष से पेयजल की गम्भीर समस्या होने के बाद भी आज तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने ध्यान नही दिया है । हरिपुरा निवासी गीताबाई, नाथीबाई, शांतिबाई, कुन्तीबाई, श्रीलाल, प्रेमलाल, रामद्याला, घासीलाल, भंवरलाल ने बताया की मुन्नालाल सहरिया की निजी ट्यूबवेल से मोल पानी लेकर अपनी प्यास भुजा रहे हे। मुन्नालाल सहरिया प्रत्येक परिवार से हर माह 100 लेता हे । गाँव में सरकारी ट्यूबवेल लगी हुई हे, लेकिन मोटर ख़राब हे । कई बार ग्राम पंचायत को भी अवगत करा दिया है । उसके बाद भी अभी तक मोटर को ठीक नही किया गया । लोग मजबूरी में पैसा देकर पीने का पानी पी रहे है । ग्रामवासियो का कहना है कि जब हमारे लिए पानी खरीदना पड़ रहा है । ऐसे में मवेशियों के लिए तो और समस्या है । पानी के अभाव में मवेशी दम तोड़ रहे है । एक तरफ राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना के तहत जगह जगह जल स्रोत्र बनाने में लगी है । वही दूसरी और लोगो को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है । विधायक व अधिकारी जल स्वावलंबन योजना में रोजना श्रमदान कर रहें । मगर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज व शाहाबाद मे गहराते पेयजल संकट की और उनका ध्यान नही जा रहा है । लोगो ने बताया कि इस गांव कोई भी अधिकारी, कर्मचारी नही आता है ।

error: Content is protected !!