सीसवाली कस्बा जल्दी ही स्मार्ट विलेज

siswali-newsफिरोज़ खान
सीसवाली 17 मई । केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट सिटि की तर्ज पर राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने राजस्थान में स्मार्ट विलेज बनाने की घोषणा बजट में की गई थी । जिसके तहत सीसवाली कस्बे को स्मार्ट विलेज मे लिया गया ।

यह मिलेगी सुविधा
सड़क निर्माण, शुद्ध पेयजल, बेहतर चिकित्सा, शिक्षा, कस्बे की सफाई, प्रतेयक गली मोहल्ले में मुख्य सड़क, पर एल ई डी लाइट, सामुदायिक भवन, वाई फाई नेटवर्क, पशुधन की देख रेख, स्टेडियम,पार्क, व मनरेगा योजना में अनेक निर्माण कार्य होंगे । शहरों की तर्ज पर कस्बे का बहुत तेज गति से विकास होगा । सभी सरकारी विभागों से अपने अपने प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवा दिए है ।

error: Content is protected !!