फ़िरोज़ खान
सीसवाली 22 मई । कालूपुरा बस्ती की महिलाओं ने पेयजल की मांग को लेकर ग्राम पंचायत पर प्रदर्शन कर सरपंच ममता जैन को लिखित में शिकायत कर पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग रखी । प्रेम बाई, रामप्यारी, जानकी बाई, मनभर बाई, मनीषा बाई, इंद्रा बाई सहित करीब 30-40 महिलाओं ने बस्ती से पैदल चलकर ग्राम पंचायत पर प्रदर्शन किया । उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा कालूपुरा रोड पर तो पाइप लाइन डालकर पेयजल आपूर्ति की जा रही है । वहीँ भटेडी सड़क मार्ग की बस्ती में विभाग ने अभी तक भी पाइप लाइन नही डाली है । इस कारण एक तरफ तो लोगो को पीने का पानी मिल रहा है । वही दूसरी और लोगों को पानी नसीब नही हो रहा है । इससे आक्रोशित महिलाओं ने इस भीषण गर्मी में करीब 1-2 किलोमीटर पैदल चलकर अपनी पीड़ा से ग्राम पंचायत को अवगत कराया । उन्होंने कहा कि भटेडी सड़क मार्ग पर स्थिति बस्ती में भी लाइन डालकर पेयजल आपूर्ति सुचारू की जावे ।
नही मिली सरपंच
ग्राम पंचायत पर जब महिलाएं पहुंची तो वहां सरपंच नही थी । जिस पर कस्बे के गिरिराज नागर व राजेन्द्र कुमार कलवार ने उनकी समस्या से उपखण्ड अधिकारी को दूरभाष पर अवगत कराया गया । तो उन्होंने कहा कि इनकी लिखित शिकायत उप तहसील पर दे दो । जो भी उचित कार्यवाही होगी कि जावेगी । कुछ समय बाद सरपंच ममता जैन ने पंचायत पर पहुंचकर महिलाओं की समझाइश कर उनको आश्वाशन दिया कि जलदाय विभाग में बात कर आपकी समस्या का समाधान जल्द ही करवा दिया जावेगा ।
” गिरिराज नागर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कालूपुरा भटेडी सड़क मार्ग पर स्थिति लोगो को पानी नही मिल रहा है । इस सम्बंध में जलदाय विभाग को निर्देशित कर इनको पेयजल उपलब्ध करवाया जावेगा ”
उप खण्ड अधिकारी एच आर मेहरा मांगरोल ।