कमठा मजदूर षिक्षा सहायता योजना का लाभ उठावें

1 (1)कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर की मासिक बैठक में मजदूर टीकमाराम पुत्र खुषालाराम निवासी बाड़मेर आगौर की पुत्री प्रियंका बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा को पन्द्रह हजार रूपये की षिक्षा सहायता छात्रवृति की स्वीकृति प्रदान की गई, खुडासा निवासी महिला श्रमिक कमला देवी की पुत्री अनु को सीनियर उतीर्ण करने पर दस हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई, कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर की बैठक स्थानीय चौहटन रोड़ जटिया समाज के हनुमान मंदिर में आयोजित बैठक को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मजदूर षिक्षा सहायता योजना का लाभ उठाकर अपने बच्चो को गुणवतापूर्वक षिक्षा प्रदान कराकर अषिक्षा के कंलंक को धो डाले, मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि भवन निर्माण का काम करने वाले, लकड़ी चीरने वाले, सुथारी का कार्य करने वाले, लूहारी का कार्य करने वाले सड़क व मरम्मत करने वाले गांवों में छप्पर बनाने वाले, जेसीबी चालाक, मनरेगा श्रमिकों को भवन एवं अन्य संनिर्माण, श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान द्वारा अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाऐं बनाई है इन योजना का लाभ लेने के मजदूर रजिस्ट्रेषन कराकर लाभ उठावें। मजदूर नेता ने कहा कि मजदूर के घर पुत्री के जन्म पर इक्कीस हजार की सहायता, कक्षा 6 से 8 तक पुत्री को प्रति वर्ष नौ हजार पुत्र को आठ हजार रूपये नवीं से बाहरवीं तक पुत्री को दस हजार पुत्र को नौ हजार ग्रेजुएट पर पुत्री को पन्द्रह हजार पुत्री को तेरह हजार की श्रमिक कल्याण मण्डल की सहायता दी जाती है।
बैठक को महामंत्री नारायणसिंह दहिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यूनियन की अपील पर राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने सरकार से जवाब मांगा है इससे मजदूरों को लाभ मिलेगा अंकेक्षक भोमाराम ने कहा पंजीकृत मजदूरों की विवाह सहायता बन्द करके सरकार ने अनपढ मजदूरों के साथ विष्वासघात किया, बाछड़ाउ अध्यक्ष ने कहा कि मजदूर अधिक पंजीयन करावें कवास मेघाराम ने कहा कि अधिकारी मजदूरों के पंजीयन में रूची नहीं ले रहे है। बैठक में प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो दो सदस्य स्थाई सदस्य लेने का निर्णय लिया।
कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर की बैठक सैकड़ों मजदूरेां ने भाग लिया तथा अपने बच्चों को षिक्षित करने का संकल्प लिया बैठक में खुडासा के खेमाराम कड़वासरा, तारातरा मठ के कलाराम देवासी भाडखा, के मोतीराम गिराब, के पेहलादराम, मालपुरा के बांकाराम , राणासर के हरिराम दांता, के मोहनराम सुरा के लिखमाराम, नान्द से पेम्पों देवी, खुडासा से अचलाराम, मीठड़ा से वीरसिंह, राणासर कला धोरीमन्ना से लाधुराम, आटी से हरीसिंह, बाछड़ाउ से मोडाराम षिवकर से अगराराम , जूना पतरासर से मनजीराम, खारा राठौड़ान से कोजराजसिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

लक्ष्मण बडेरा
जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!