बाड़मेर 31 मई
किसान बोर्डिग हाउस संस्थान के अध्यक्ष बलवंतसिह चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष के कक्षा 12 के विज्ञान व कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिषत गुणवतापूर्व रहा। चौधरी ने छात्रावास के आवासीय छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम व अनुषासन के साथ-साथ कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई दी। उन्होने बताया कि सत्र 2017-18 के लिए आवासीय छात्र-छात्राओं के आवेदन 1 जून 2017 से लेकर 25 जून तक आवेदन अषोक पुस्तक भण्डार से प्राप्त कर 25 जून 2017 को सायं पांच बजे तक पूर्ण आवेदन किसान छात्रावास बाक्स में जमा करवाये जा सकेगे। किसान छात्रावास कैपस में कक्षा 9 से 12 तक व किसान कन्या छात्रावास बलदेव नगर बाड़मेर के लिए कक्षा 11 से स्नातकोत्तर तक आवेदन लिये जायेगे।
बलवन्तसिंह चौधरी
अध्यक्ष
किसान बोर्डिंग संस्थान, बाड़मेर