बिना शौचालय के नही मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

प्रभात फेरी निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश ,किया जागरूक
IMG-20170531-WA0114फ़िरोज़ खान
बारां 31 मई । देवरी अब बिना शौचालय के राशन सामग्री से लेकर किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लोगो को नही मिलेगा यह वात बुधवार को ग्राम पंचायत बीलखे डा माल में ए डी एम रामप्रसाद मीणा ने लोगो से कही । ग्राम पंचायत बील खेडा माल में बुधवार सुबह 5 बजे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत प्रभात फेरी निकाली गई । जिसमे ब्लॉक लेविल के सभी अधिकारीओ व कर्मचारिओं ने भाग लिया । अधिकारिओ ने लोगो के घर घर जाकर लोगो से सम्पर्क किया । लोगो को चौपाल के माध्यम से लोगो को शौचालय के लाभ के बारे में बताया । ग्रामीणों ने जल्द से जल्द शौचालय बनाकर उपयोग करने का आश्वसन दिया । प्रभात फेरी में तहशील दार सुरेश शर्मा ,ग्राम सेवक महेश शर्मा ,सरपंच पूरम सहरीया , धीरज चौरसिया ,राजेश वर्मा , पटवारी ,अध्यापक ,आंगन बाडी कार्यकर्ता ,
पूर्व सरपंच चिरौंजी मेहता , सभी वार्ड पंच ,प्रेरक ,उप सरपंच सहित 50 से अधिक कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने घर घर जाकर शौचालय बनाकर उपयोग करने का आश्वसन दिया ।

error: Content is protected !!