किसान संघ की बैठक सम्पन्न

siswali-newsफ़िरोज़ खान
सीसवाली 1 जून । भारतीय किसान संघ तहसील मांगरोल की बैठक तहसील अध्यक्ष सत्यप्रकाश नागर की अध्यक्षता में गुरुवार को को सम्पन्न हुई । बैठक में प्रदेश निर्णय अनुसार 15 जून को कोटा संभागीय आयुक्त कार्यालय सीएडी सर्किल पर सरकार द्वारा किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ महापड़ाव आंदोलनात्मक कदम डालने की रणनीति बनाई गई । जिला प्रचार प्रमुख चौथमल नागर ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार ने किसान हितों मे कोई योजना नही बनाई है । गलत नीतियों के चलते किसान आत्महत्या कर रहा है । बैठक में किसानों को लागत आधारित मूल्य दिलाने, बिजली नीति में एक हजार रुपए प्रति हार्स पावर वार्षिक करने, किसानों की फसलो को वन्य जीवों से बचाने, किसानों के खेतों पर जाने वाले आम रास्तो को खुलासा करने, गणेशगंज लिफ्ट परियोजना में 150 एच पी की मोटरे लगाने क्रषि उपज मंडी के अधीनस्थ मांगरोल सीसवाली मे गौण मंडीया चालू करवाना,क्रषि को 10 घण्टे निर्बाध बिजली देना, सभी पटवार हलकों में पटवारियों की नियुक्ति करना, क्रषि के लिए सिंगल फेज कनेक्शन देना आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया ।

error: Content is protected !!