टेण्डर कॉपी दिलाई जाये

फ़िरोज़ खान
बारां 6 जून । सोमवार को ग्राम पंचायत बालदडा में टेंडर की निविदा कॉपी लेने की आखरी तारीख थी जब सभी ठेकेदार टेण्डर की निविदा कॉपी लेने बालदडा पहुँचे तो ग्राम सेवक सुनीता मेघवाल निविदा कॉपी देने में आनाकानी करती रही जब ठेकेदारो ने इस का विरोध किया तो ग्राम सेवक ने सरपंच विनोद पंकज से बात करने के लिए कहा जब हमने सरपंच सहाब से बात की तो उन्होंने हमारे साथ मौजूद ठेकेदारो से कहा की यह किसी को भी टेंडर कॉपी नही मिलेगी यहाँ सब पहले से सेट हे यहाँ सिर्फ धनराज ही काम करेगा जब हमने इसकी शिकायत अंता विकास अधिकारी को की तो विकास अधिकारी ने हमे कॉपी दिलाने का आस्वासन दिया लेकिन 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी विकास अधिकारी ने कुछ नही किया जबकि टेण्डर डालने का समय कल दिनांक 07/06/2017 दोपहर 12 बजे तक ही है |
इसीलिये हमने आज क्लक्टर सहाब को ज्ञापन देकर मांग की हमे भी टेण्डर कॉपी दिलाई जाये
सरपंच व् ग्राम सेवक के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये
या फिर टेण्डर निरस्त कर् दुबारा पारदर्शी तरीके से टेंडर करवाया जाये ।

error: Content is protected !!