मासिक संगीत सभा में बिखरे शास्त्रीय व लोक संगीत के स्वर

Sangeet Sabhaबीकानेर 06 जून । विरासत संवर्धन संस्थान के तत्वावधान में श्री संगीत कला केन्द्र द्वारा करनाणी मौहल्ला, गंगाशहर में मासिक संगीत सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत व लोक गायन से समां बांध दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ संगीतज्ञ डॉ.मुरारी शर्मा ने कहा कि संगीत में सीखने और सिखाने की सतत प्रक्रिया से अलौकिक आनन्द का अनुभव कर सकते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्ष लोकगायिका श्रीमती राजकुमारी मारु ने राजस्थानी लोक गायन के गीतों-भजनों में जीवन के विविध पक्षों की चर्चा की । मुख्य वक्ता अशफाक कादरी ने बीकानेर में शास्त्रीय संगीत परम्परा पर प्रकाश डाला । विशिष्ठ अतिथि कवि, कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने संगीत शिक्षा में समर्पण और त्याग की महिमा बयान की । कार्यक्रम में युवा शास्त्रीय गायक अहमद अली ने राग बागेश्री व अहीर भैरव प्रस्तुत की । तबले पर उस्ताद गुलाम हुसैन ने प्रभावी संगत की । कार्यक्रम में सोमेश, महक कोठारी, सरिता कोठारी, विजय स्वामी, अंशु शर्मा, बजरंग जोशी, उर्मिला शर्मा, सुरभि बजाज, मोनिका पारीक, शालू हेमंत शर्मा, मधु तिवारी, मानसी तिवारी, सरोजकुमारी, मुकेश चांवरिया ने मीरा व कबीर के लोक भजन सुनाए । इनके साथ हारमोनियम पर पुखराज शर्मा, तबले पर ताहिर हुसैन ने संगत की । कार्यक्रम में लोक कलाकार राजभारती शर्मा, नवल श्रीमाली, फतेहमोहम्मद ने अपने विचार रखे । संस्था के डालचन्द सेवग ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

राजाराम स्वर्णकार मो,न. 9314754724

error: Content is protected !!