धूमधाम से सम्पन्न हुआ बाल संस्कार षिविर

Untitled-1सिन्धु संस्कृति प्रसार संस्था (रजि.), जयपुर एवं भारतीय सिन्धु सभा इकाई मानसरोवर के संयुक्त तत्वाधान में 21 मई, 2017 को मधु बाल निकेतन उच्च मा. वि., मानसरोवर, जयपुर में शुभारम्भ हुए बाल संस्कार षिविर का समापन समारोह 04 जून, 2017 को धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।
संस्था अध्यक्ष अषोक रावताणी ने बताया कि गोपाल लालवाणी तथा सुरेष रामरख्याणी के संयोजकत्व में इस बाल संस्कार षिविर में 5 वर्ष से 15 वर्ष तक की आयु के 72 बच्चों ने लगन के साथ सिन्धी भाषा ज्ञान अर्जित किया, सिन्धी खेल खेले, लाडा, सिन्धी लोक गीतों एवं सिन्धी लोक नृत्य का अभ्यास के साथ संतो, दरवेषों एवं महापुरुषों के जीवन दर्षन का अध्ययन किया।
संयोजक गोपाल लालवाणी ने बताया के षिविर का संचालन अध्यापिका श्रीमती हेमा तानानी तथा कविता लालवानी ने किया, इन्ही के निर्देषन में बच्चों ने समापन समारोह में सिन्धी लाडों, गीतों एवं लोकनृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस अवसर पर सिन्धी ज्ञान माला तथा पहाका प्रतियोगिता का आयोजन कर 100 पुरस्कार प्रदान किए गए।
षिविर में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि लेखराज माधू, प्रांतीय अध्यक्ष, भारतीय सिन्धु सभा थे तथा अध्यक्षता मुख्य संरक्षक श्रीचन्द दीवान ने की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती नेहा रावताणी, एस.पी.एल. के अध्यक्ष सुनील पारवानी प्रमुख समाज सेवी सुन्दर ठाकुर, दिलीप छतवानी, राजकुमार टेकचन्दानी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संरक्षक सुन्दर ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के कार्यक्रम को देखकर यह कहा जा सकता है कि भारत में सिन्धी भाषा सदैव क़ाइम रहेगी।
समारोह का संचालन साहित्यकार गोबिन्दराम ‘माया‘ ने किया। अंत में गोपाल लालवाणी द्वारा आगंतुको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

गोबिन्दराम ‘माया‘
प्रवक्ता

error: Content is protected !!