राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट का आयोजन 11 जून को बीकानेर और जयपुर में

bikaner samacharबीकानेर, 9 जून। वेटरनरी विश्वविद्यालय में स्नातक (बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच.) पाठ्यक्रम वर्ष 2017-18 में प्रवेश के लिए राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2017 का आयोजन 11 जून को किया जाएगा।

वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए टेस्ट का आयोजन बीकानेर के साथ-साथ जयपुर शहर के निर्धारित केन्द्रों पर किया जाएगा। आर.पी.वी.टी. का समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक रहेगा। इसके लिए 29 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गए हैं, जिसमें से जयपुर शहर में 22 और बीकानेर शहर में 7 केन्द्र शामिल हैं।

आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किये गए हैं। परीक्षार्थियों को प्रातः 9ः30 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा, इसके पश्चात् प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटो आई.डी. प्रूफ साथ लाना आवश्यक होगा। परीक्षा में विश्वविद्यालय की ओर से काला बॉल पेन उपलब्ध करवाया जाएगा। सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा के सफल आयोजन बाबत निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षकों और केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है। परीक्षा हेतु निर्धारित नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन या अन्य सामग्री एवं इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का लाना सर्वथा वर्जित रहेगा।

मोहन थानवी

error: Content is protected !!